SLvIND, पहला टेस्ट: तीसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी बढ़त को 500 के करीब पहुंचा दिया है। भारत के 600 के जवाब में श्रीलंका पहली पारी में 291 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत ने दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली और अभिनव मुकुंद के अर्धशतकों की बदौलत 189/3 का स्कोर बना लिया है और बढ़त 498 रनों की है। आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र: # विराट कोहली ने आठ पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाया है, इससे पहले उन्होंने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 204 रनों की पारी खेली थी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में फ्लॉप रहे थे। # कोहली ने कप्तान के तौर विदेशों में अपने 1000 रन भी पूरे किये। # अभिनव मुकुंद ने अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक लगाया और 81 उनका सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 2011 में 62 रनों की पारी खेली थी। # भारत ने पहली पारी में 309 रनों की बढ़त लेकर भी श्रीलंका को फॉलोऑन नहीं दिया। इससे पहले 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट 319 रनों की बढ़त लेने के बावजूद विरोधी टीम को फॉलोऑन के लिए नहीं बोला था। # श्रीलंका में ये भारत की पहली पारी में अभी तक की सबसे बड़ी बढ़त है। # दिलरुवान परेरा ने अपना पांचवां अर्धशतक लगाया और गॉल में ये उनका तीसरा अर्धशतक है।