भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने ठोस शुरुआत की है। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के शानदार शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने पहले दिन 3 विकेट पर 344 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने शतक के साथ चौथे विकेट के लिए 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी की। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन बने आंकड़ों पर एक नजर: #भारतीय टीम से पहले किसी भी टीम ने लगातार दो मैचों में पहले दिन 300 से अधिक रन नहीं बनाये थे। #साल 2017 में चेतेश्वर पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख़िलाड़ी बन गए हैं, उनसे आगे अभी तक दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर थे। #पुजारा, राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड के साथ भारत के लिए सबसे कम पारी (84) में 4000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले वीरेंदर सहवाग (81) और सुनील गावस्कर (81) पहले स्थान पर काबिज हैं। # पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में तीन मैचों में लगातार तीन शतक लगाए हैं। # यह तीसरा मौका है जब पुजारा ने एक साल में दो छक्के लगाये हैं, इससे पहले 2015 और 2016 में उन्होंने यह कारनामा किया था। #मलिंडा पुष्पकुमारा श्रीलंका के चौथे ख़िलाड़ी है, जिन्होंने सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच (99) खेलने के बाद अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेला है। दिलरुवान परेरा 140 फर्स्ट क्लास मैच के साथ पहले स्थान पर हैं। #चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट करियर का 50वां मैच खेला। यह इतिहास रचने वाले वह 31वें भारतीय ख़िलाड़ी बन गए हैं। #पुजारा 50वें मैच में 4000 रन बनाने वाले पांचवे ख़िलाड़ी बने। #केएल राहुल ने लगातार 6 पारियों में अर्धशतक लगाया, उनसे ज्यादा अर्धशतक राहुल द्रविड़ और गुंडप्पा विश्वनाथ ने बनाये हैं। # पुजारा अपने 50वें मैच में शतक लगाने वाले सातवें भारतीय ख़िलाड़ी बन गए हैं। यह कारनामा आखिरी बार विराट कोहली ने किया था। # रहाणे ने टेस्ट करियर की नौवीं शतकीय पारी खेली। यह उनकी विदेशी दौरों पर छठी शतकीय पारी है। #कोलंबो मैदान पर लगातार 10 मैचों के बाद श्रीलंका पहली बार टॉस हारा। #पारी की शुरुआत करते हुए दूसरे नंबर पर गेंदबाजी करते हुए रंगना हेराथ ने अभी तक 56 टेस्ट विकेट लिए हैं। उनसे ज्यादा अश्विन 60 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। #पुजारा ने शतक लगाने के लिए 164 गेंदों का सामना किया। यह उनका तीसरा सबसे तेज शतक था।