SLvIND: दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के लिए भारत की संभावित एकादश

Rahul

भारत और श्रीलंका के बीच हुए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने एक तरफा मुकाबला करते हुए श्रीलंकाई टीम को 9 विकेट से हरा दिया था। भारतीय टीम ने श्रीलंका द्वारा दिए गए 217 रनों के लक्ष्य को आसानी के साथ पीछा करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 30 ओवर से पहले ही मैच खत्म कर दिया था। भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार शतक (132*) लगाया और कप्तान विराट कोहली ने भी 82 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे जीत कर अब दूसरे वनडे को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी और श्रीलंका में अपने विजयी अभियान को जारी रखेगी। भारत और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए कप्तान कोहली भी अपनी विजयी टीम के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के दूसरे मैच में नज़र आ सकती है। भले ही पहले मैच में रोहित शर्मा दुर्भाग्य रूप से रन आउट हो गए हो लेकिन भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन और रोहित शर्मा ही नजर आयेंगे और उसके बाद नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी का एक बार फिर से दारोमदार संभालते नजर आयेंगे। मध्यक्रम में केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव नजर आयेंगे। पहले मैच में अपने स्पिन गेंदबाजी से अक्षर पटेल ने सभी को प्रभावित किया था, तो ऑलराउंडर के रूप में टीम में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग में जिम्मेदारी निभायेंगे। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगी और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ युवा जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की सम्भावित अंतिम एकादश : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.