SLvIND: एकमात्र टी-20 मैच के लिए भारत की संभावित एकादश

भारत और श्रीलंका के बीच आज टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शाम 7 बजे से ये मुकाबला शुरु होगा। भारतीय टीम अभी तक श्रीलंका दौरे पर एक भी मैच नहीं हारी है। टेस्ट हो या एकदिवसीय हर मैच में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा है। भारत की टीम श्रीलंका से काफी मजबूत लग रही है। टेस्ट और एकदिवसीय श्रृखंला शानदार तरीके से जीतने के बाद भारतीय टीम एकमात्र टी-20 मैच भी जीतकर इस दौरे पर अजेय रहना चाहेगी। भारतीय टीम इस दौरे पर आज अपना आखिरी मैच खेलेगी। ऐसे में ये जानना जरुरी है कि टीम का कॉम्बािनेशन आज के मुकाबले के लिए क्या हो सकता है। शीर्ष क्रम की अगर बात करें तो शिखर धवन निजी कारणों से आज का मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में कप्तान विराट कोहली खुद रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। अगर अजिंक्या रहाणे आज के मैच में खेलते हैं तो उनसे भी ओपन करवाया जा सकता है। हालांकि टीम में अजिंक्या को शामिल करने की संभावना काफी कम ही है। मध्यक्रम की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी, केएल राहुल और मनीष पांडेय के कंधों पर रहने की उम्मीद है। मनीष पांडेय ने चौथे एकदिवसीय में अच्छा प्रदर्शन किया था और आईपीएल में उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा था। वहीं केएल राहुल ने टेस्ट मैचों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का कोई सानी नहीं है। ऑलराउंडरों में हार्दिक पांड्या और केदार जाधव को मौका मिलने की पूरी संभावना है। हार्दिक पांड्या टी-20 के अच्छे बल्लेबाज हैं और काफी तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। इसके अलावा वो मध्यम गति की तेज गेंदबाजी भी कर लेते हैं। वहीं केदार जाधव ने आखिरी एकदिवसीय मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था। तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के दो सबसे बड़े गेंदबाज हैं। टी-20 मैचों में गेंदबाजी कैसे करनी है वो ये खिलाड़ी बेहतर जानते हैं। भुवनेश्वर कुमार नई गेंद से स्विंग कराने में माहिर हैं तो जसप्रीत बुमराह डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाने लगे हैं। बुमराह ने एकदिवसीय श्रृखंला के 5 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे। 5 मैचों की द्विपक्षीय श्रृखंला में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब बुमराह के नाम हो गया है। स्पिन गेंदबाजों में युवा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है। कुलदीप यादव ने पिछले 2 एकदिवसीय मुकाबलो में अच्छी गेंदबाजी की थी। उनके नाम 50 टी-20 विकेट हैं। युजवेंद्र चहल भी काफी प्रतिभावान गेंदबाज हैं और उनके नाम 107 टी-20 विकेट हैं।