श्रीलंकाई टीम के लिए मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। टेस्ट सीरीज में 3-0 की हार और उसके बाद एकदिवसीय सीरीज के पहले तीनों मैचों में हार के बाद उसे एक और झटका लगा है। टीम के कार्यवाहक कप्तान चमारा कपूगेदरा चोटिल होने की वजह से सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। इससे पहले नियमित कप्तान उपुल थरंगा पर 2 मैच का बैन लगने के बाद कपूगेदरा को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया था। अब उनके चोटिल होने के बाद लसिथ मलिंगा चौथे एकदिवसीय मैच में टीम की कप्तानी करेंगे। रिपोर्ट के मुताबकि कपूगेदरा को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले से पहले ही बैक एंजरी थी लेकिन फिर उन्होंने पूरा मैच खेला। श्रीलंकाई टीम के मैनेजर अशंका गुरुसिन्हा ने बताया कि ' मैं टीम के फिजियो से बात कर रहा था और वो अभी तक बाहर नहीं हुआ है। उसका इलाज चल रहा है। केवल 5 या 6 खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग ली। अगर वो ट्रेनिंग नहीं कर पाते हैं तो निश्चित तौर पर मैच से बाहर रहेंगे। कैंडी में उनको कुछ तकलीफ थी औऱ जब वो बल्लेबाजी के लिए गए तो ये और बढ़ गई। हमको इतंजार करना होगा कि फिजियो क्या कहते हैं। आपको बता दें कपूगेदरा चौथे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं जो इस सीरीज के दौरान चोटिल हुए हैं। धम्मिका प्रसाद, कुसल परेरा, एसेला गुनारत्ने और शमिंदा एरांगा पहले ही चोट की वजह से बाहर थे। तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान दिनेश चांडीमल भी चोटिल हो गए। इसके बाद नियमित कप्तान उपुल थरंगा पर स्लो ओवर रेट की वजह से 2 मैच का बैन भी लग गया। जिसके बाद चमारा कपूगेदरा को टीम का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया लेकिन अब वो भी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अनुभवी लसिथ मलिंगा को टीम की कमान सौंपी गई है। चौथा एकदिवसीय मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 31 अगस्त को खेला जाएगा।