भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच शुरु होने से पहले दोनों ही देशों का राष्ट्रगान नहीं हुआ। इसके बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हालांकि तुरंत ही ये स्पष्ट कर दिया गया कि सीरीज के बाकी बचे मैचों में भी राष्ट्रगान नहीं गाया जाएगा। अब हर सीरीज के पहले मैच में ही राष्ट्रगान होगा बाकी के मैचो में नहीं। इसका मतलब ये हुआ कि हर प्रारुप के पहले मैच में ही राष्ट्रगान होगा। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर दिनेश रत्नासिंघम ने बताया कि ' हमने केवल हर प्रारुप के पहले मैच में ही राष्ट्रगान गाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि दांबुला में पहले एकदिवसीय मैच की शुरुआत में राष्ट्रगान हुआ था अब 6 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जब एकमात्र टी-20 मैच खेला जाएगा तब राष्ट्रगान होगा। वनडे सीरीज के बाकी बचे मैच अब बिना राष्ट्रगान के तुरंत शुरु होंगे। अब तक हर मैच से पहले दोनों प्रतिद्वंदी टीमों का राष्ट्रगान होता था। यहां तक कि भारत और श्रीलंका के बीच हुए टेस्ट सीरीज के दौरान हर मैच से पहले राष्ट्रगान गाया गया। हालांकि एकदिवसीय श्रृंखला में केवल पहले मैच में ही राष्ट्रगान हुआ। अब 6 सितंबर को एकमात्र टी-20 मैच से पहले राष्ट्रगान होगा। आपको बता दें भारतीय टीम इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है जहां उसने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंकाई टीम को बुरी तरह हराया। वहीं 5 मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। गुरुवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को 3 विकेट से हराया। जबकि पहले मैच में भारतीय टीम ने 9 विकटों से आसान जीत दर्ज की थी। सीरीज का अगला मैच रविवार को खेला जाएगा। अगर श्रीलंका को 2019 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना है तो उसे बाकी बचे 3 मैचों में से 2 मैच हर हाल में जीतने होंगे।