SL vs IND: बिना खेले ही सीरीज हार जाएगी टीम इंडिया! गंभीर युग पर शुरुआत में ही लगेगा दाग

भारतीय टीम की नजर सीरीज बराबरी पर होगी (Photo Credit: X/@BCCI)
भारतीय टीम की नजर सीरीज बराबरी पर होगी (Photo Credit: X/@BCCI)

Colomabo Weather and Pitch Report: श्रीलंका दौरे पर खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला टीम इंडिया बुधवार, 7 अगस्त को कोलंबो में ही खेलती नजर आएगी। श्रीलंका ने 1-0 की बढ़त ले रखी है और उसकी नजर 27 साल से टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज ना जीत पाने के सूखे को खत्म करने पर होगी, जबकि भारत का प्रयास अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखने का होगा और सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेगा। वनडे सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबलों में बारिश का साया था लेकिन किसी भी तरह का खलल देखने को नहीं मिला। ऐसे में फैंस के मन में तीसरे वनडे से पहले मौसम को लेकर एक बार फिर सवाल होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको कोलंबो के मौसम का हाल बताने जा रहे हैं।

Ad

कैसा रहेगा 7 अगस्त को कोलंबो का मौसम

AccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में बुधवार की सुबह बारिश की संभावना है लेकिन आगे इसमें सुधार है। बादल छाये रहेंगे और मैच के समय 50% बारिश की संभावना है। हालांकि, शाम में बारिश की उम्मीद कम है। आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत रहने के साथ तापमान 29-30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इसके अलावा हवा की गति 19 किमी प्रति घंटे के करीब होगी।

कोलंबो की पिच रिपोर्ट

आर प्रेमदासा स्टेडियम में अभी तक गेंदबाजों की चांदी रही है और स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला सही साबित हुआ है और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को हार मिली है। एक बार फिर पिच से स्पिन गेंदबाजों को ही मदद की उम्मीद है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की नजर 250 के स्कोर के आसपास पहुंचने की होगी, ताकि बाद में पिच के धीमे होने पर विपक्षी टीम को मुश्किलों में डाला जा सके।

Ad

तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीम का स्क्वाड

श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मदुषका, जेफ्री वेंडरसे, डुनिथ वेल्लागे, चमीका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, अकीला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, ईशान मलिंगा।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications