श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई भारत की 27 साल वाली बादशाहत, सीरीज हार का मंडराया खतरा; मेजबान टीम रचेगी इतिहास!

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty
दूसरे वनडे को श्रीलंका ने 32 रन से जीता था

Sri Lanka close to win ODI series against India after 27 Years: भारत के हाथों टी20 सीरीज को 3-0 से हारने के बाद वनडे सीरीज में श्रीलंका टीम (SL vs IND) की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। पहले वनडे को मेजबान टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए टाई करवाया था। इसके बाद दूसरे वनडे में मेन इन ब्लू को 32 रन से पटखनी दी। वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका की टीम तीन सालों बाद भारत के खिलाफ मैच जीतने में सफल हुई। अब चारिथ असलांका की अगुवाई वाली टीम भारत के खिलाफ इतिहास रचने की कगार पर है

Ad

27 सालों से भारत के विरुद्ध वनडे सीरीज नहीं जीती श्रीलंका टीम

तीन मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाना है। अगर श्रीलंकाई टीम तीसरे मैच को जीतने में सफल हो जाती है, तो वे 27 सालों बाद टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतेंगे। पहले दोनों मैचों में मेजबान टीम की गेंदबाजी काफी जबरदस्त रही है। अब तीसरे मैच में भी उसे अपने इस प्रदर्शन को जारी रखना होगा।

Ad

भारत के खिलाफ श्रीलंका ने आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज 1997 में जीती थी। उस दौरान अरविंद डिसिल्वा, सनथ जयसूर्या, अर्जुन रणतुंगा और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे।

टीम इंडिया को दूसरे मुकाबले में शिकस्त देने के बाद श्रीलंका टीम के हौसले बुलंद हैं। वहीं गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की रणनीति वनडे सीरीज में काम करती हुई नजर नहीं आ रही है। हालांकि, अब सभी की निगाहें तीसरे मैच पर होंगी जिसमें रोमांच की हद पार होने की पूरी उम्मीद है।

रोहित शर्मा के अलावा बाकी भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला रहा है शांत

सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 231 रन का टारगेट रखा था और मेन इन ब्लू के लिए इसे चेज करना ज्यादा मुश्किल नहीं था। रोहित शर्मा ने टीम को जिस तरह से तूफानी शुरुआत दिलाई थी, उससे लग रहा था कि भारतीय टीम 40 ओवरों के अंदर मैच जीत लेगी। लेकिन उनके अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था, जिसकी बदौलत मेन इन ब्लू 47.5 ओवरों में 230 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह रोहित की अर्धशतकीय पारी बेकार हो गई थी।

दूसरे मैच में भी हिटमैन ने 44 गेंदों में 64 रन की बढ़िया पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया से 241 रन का टारगेट चेज नहीं हुआ था। अन्य बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन से भारतीय फैंस भी नाराज हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications