3 Indian players should drop from 3rd ODI: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज अभी तक भारत की उम्मीद के विपरीत गई है। टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ी वाली टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और श्रीलंका को क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की थी लेकिन वनडे सीरीज में प्रमुख खिलाड़ियों के होने के बावजूद भारत 0-1 से पीछे चल रहा है। रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 32 रन से श्रीलंका ने शिकस्त दी। वहीं, पहला वनडे टाई रहा था। ऐसे में तीसरे वनडे में टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, नहीं तो हार से सीरीज भी गंवा देगी।
भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 अगस्त को कोलंबो में ही खेलना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया को प्लेइंग 11 को लेकर जरूर कुछ कड़े फैसले लेने होंगे और ऐसे खिलाड़ियों को बाहर करना होगा, जिनका प्रदर्शन पहले दो वनडे में कुछ खास नहीं रहा और वे टीम इंडिया की हार का कारण भी बने। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलना चाहिए।
3. शिवम दुबे
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मौका पाने वाले शिवम दुबे का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है। उनसे उम्मीद थी कि बल्लेबाजी में वह अपनी क्षमता के अनुरूप स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बड़े हिट लगाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दुबे ने पहले वनडे में टीम इंडिया को जीत के करीब ले जाकर आउट हो गए और मैच खत्म नहीं कर पाए, जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने 4 गेंद खेली लेकिन अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। ऐसे में टीम इंडिया को उन्हें तीसरे वनडे से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।
2. अर्शदीप सिंह
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हाल के समय में टी20 इंटरनेशनल में जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन वह अपनी लय को वनडे मुकाबलों में नहीं दिखा पाए। श्रीलंका के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे में अर्शदीप सिंह ने आखिरी के ओवर्स में काफी रन लुटाए। दूसरे वनडे में अर्शदीप को एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंने 9 ओवर में 58 रन खर्च किए। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर को प्लेइंग 11 में बाहर बैठे तेज गेंदबाजों में से किसी को मौका देना चाहिए।
1. केएल राहुल
वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी धीमी पारी के कारण काफी आलोचना झेलने वाले केएल राहुल एक बार फिर से फैंस के निशाने पर आ गए हैं। राहुल ने पहले वनडे में जरूर 31 रन की पारी खेली थी लेकिन वह मैच नहीं खत्म कर पाए थे। वहीं, दूसरे वनडे में उनका खाता भी नहीं खुला और वह 2 गेंद पर ही आउट हो गए। राहुल का आत्मविश्वास कम लग रहा है और श्रीलंका की मुश्किल पिचों पर गेम टाइम की भी कमी महसूस हो रही है। ऐसे में निर्णायक मुकाबले के लिए टीम इंडिया को ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खिलाने के बारे में सोचना चाहिए।