भारत ने दंबुला में खेले गए पहले एकदिवसीय में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने 90 गेंदों में 132 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और श्रीलंका में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज़ शतक बनाया। इसके अलावा ये धवन का भी सबसे तेज़ एकदिवसीय शतक है। विराट कोहली ने भी 82 रनों की शानदार पारी खेली और धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए अविजित 197 रन जोड़ डाले। भारतीय स्पिनरों ने भी आज अच्छा प्रदर्शन किया था। आइये देखते हैं भारत की जीत और धवन की पारी को लेकर क्रिकेट जगत की क्या प्रतिक्रिया रही:
(धोनी से बात करने के बाद चहल ने वाइड गेंद पर विकेट ली, धोनी वाकई में अद्भुत हैं)
(जब आपने बिना अटैचमेंट के मेल जल्दी से भेज दिया)
(जब आपका बल्ला आपसे ज्यादा प्रतिभाशाली हो)
(ये मैं हूँ और जो जमीन है वो जिम्मेदारियां)
(रसेल आर्नोल्ड को इस बात की ख़ुशी है कि कोहली अपने शतक और धवन अपने 150 तक नहीं पहुंच पाए)