Captain Suryakumar Yadav Statement: टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। सीरीज के आखिरी मैच को टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीता था। इस मैच में जिस तरह से कप्तान सूर्या ने चौंकाने वाले और अच्छे फैसले लिए थे, उनकी अब हर कोई तारीफ कर रहा है।
तीसरे टी20 मैच में रिंकू सिंह, रियान पराग और सूर्यकुमार यादव को गेंदबाजी करते हुए देखा गया। 19वें और 20वें ओवर में जिस तरह से रिंकू और सूर्या ने गेंदबाजी की उससे श्रीलंका की जीत की उम्मीदें टूट गई थी। वहीं अब इस क्लोज मैच को लेकर कप्तान सूर्या ने एक बड़ा बयान दिया है।
दूसरे कप्तानों को लेकर क्या बोले सूर्या?
तीसरा मैच जीतकर सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को इस मैच को लेकर बातचीत करते हुए देखा गया। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ये क्लोज गेम मैं दूसरे कप्तानों के अंडर पहले भी कई बार खेल चुका हूं। इसलिए मैंने देखा है कि कैसे लास्ट बॉल तक मैच को ले जाते हैं और जीतते हैं।
रिंकू और रियान को गेंदबाजी के लिए किया था तैयार
रिंकू सिंह और रियान पराग को गेंदबाजी करवाने को लेकर सूर्यकुमार ने कहा कि मैंने रिंकू और रियान को बोलकर रखा था कि थोड़ा नेट में बॉलिंग की प्रैक्टिस करते रहो। क्योंकि यहां पर विकेट ऐसे होते हैं कि अगर थोड़ा भी ड्राई हुआ तो गेंदबाजी करनी पड़ सकती है।
मैच के बाद रिंकू का बयान
कप्तान द्वारा गेंदबाजी डालने को लेकर रिंकू सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले से बोलकर रखा था कि थोड़ी बहुत गेंदबाजी के लिए तैयार रहना, लेकिन जबसे मैं यहां आया था मैंने गेंदबाजी नहीं डाली थी। लेकिन मैच से पहले एक बार फिर हमारी बातचीत हुई और सूर्या भाई ने बोला बॉल डालनी पड़ सकती है वॉर्मअप कर लेना। लेकिन जब मैच बराबर चल रहा था तो मुझे कोई उम्मीद नहीं थी ऐसी कि मैं गेंदबाजी करूंगा। लेकिन फिर सूर्या भाई ने गेंदबाजी के लिए बोला और फिर आपको पता ही है 2 विकेट।
भारत ने 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा
इस सीरीज से टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने भी कार्यकाल की शुरुआत की है। सीरीज को 3-0 से जीतने के साथ गंभीर युग का भी शानदार आगाज हुआ है। अब भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसमें एक बार फिर से रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इस सीरीज में विराट कोहली की भी टीम में वापसी हो रही है।