SL vs IRE : श्रीलंका ने आयरलैंड के खिलाफ बनाया 400 के करीब का स्कोर, श्रीलंकाई कप्तान दोहरे शतक से चूके

दिमुथ करुणारत्ने ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली
दिमुथ करुणारत्ने ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली

श्रीलंका और आयरलैंड के बीच 16 अप्रैल से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (SL vs IRE) की शुरुआत हुई। गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से श्रीलंकाई टीम के नाम रहा। श्रीलंका ने पहले दिन के स्टंप्स तक 88 ओवर में 386/4 का स्कोर बनाया। क्रीज़ पर दिनेश चंडीमल और प्रभात जयसूर्या क्रमशः 18 और 12 रन बनाकर नाबाद थे।

टॉस जीतकर श्रीलंका की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत अच्छी रही। निशान मदुषका और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। मदुषका 29 रन बनाकर कर्टिस कैम्फर का शिकार बने। यहाँ से करुणारत्ने को कुसल मेंडिस का साथ मिला और दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। लंच तक श्रीलंका ने 28 ओवर में 119/1 का स्कोर बना लिया था और करुणारत्ने अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे थे।

लंच के बाद भी इस जोड़ी की साझेदारी जारी रही और दोनों बल्लेबाजों ने आयरलैंड के गेंदबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया। इस दौरान करुणारत्ने अपना टेस्ट शतक पूरा करने में कामयाब रहे। चाय तक श्रीलंका ने 56 ओवर में 245/1 का स्कोर बना लिया था। करुणारत्ने 114 और मेंडिस 94 रन बनाकर नाबाद थे।

चाय के बाद, मेंडिस ने 142 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। मेंडिस और करुणारत्ने के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 281 रन जोड़े। मेंडिस 193 गेंदों में 140 रन बनाकर पवेलियन लौटे। एंजेलो मैथ्यूज अपना खाता भी नहीं खोल पाए और बिना कोई रन बनाये जॉर्ज डॉकरेल का शिकार बने। करुणारत्ने भी स्टंप्स के कुछ समय पहले 179 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से दिनेश चंडीमल और प्रभात जयसूर्या की जोड़ी ने और कोई झटका नहीं लगने दिया। चंडीमल 18 और जयसूर्या 12 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन श्रीलंका का प्रयास अपने स्कोर को कम से कम 500 के पार ले जाने का होगा। वहीं आयरलैंड का प्रयास शेष श्रीलंकाई बल्लेबाजों को जल्दी समेटने का होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar