गॉल में आज से श्रीलंका और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (SL vs IRE) के दूसरे मैच की शुरुआत हुई। पहले दिन आयरलैंड का जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और टीम ने स्टंप्स तक 90 ओवर में 319/4 का स्कोर बना लिया था। आयरलैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज पहले दिन शतक नहीं बना पाया लेकिन तीन अर्धशतकीय पारियां जरूर देखने को मिलीं।
टॉस जीतकर आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर पीटर मूर 5 रन बनाकर 12 के स्कोर पर असिता फर्नांडो का शिकार बने। जेम्स मैकलम और कप्तान एंड्रू बैलबर्नी ने स्कोर को 40 के पार पहुँचाया। मैकलम को प्रभात जयसूर्या ने अपना शिकार बनाया और वह 10 रन बनाकर 43 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। हैरी टेक्टर भी 18 रन बनाकर जयसूर्या का दूसरा शिकार बने। बैलबर्नी एक छोर से तेज बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लंच के समय तक आयरलैंड ने 28 ओवर में 106/3 का स्कोर बना लिया था।
लंच के बाद, एंड्रू बैलबर्नी और पॉल स्टर्लिंग की अनुभवी जोड़ी शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और श्रीलंकाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने शतकीय साझेदारी करते हुए चाय तक अपनी टीम को 200 के करीब तक पहुँच दिया था। इस दौरान स्टर्लिंग अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे।
अंतिम सेशन की शुरुआत में ही आयरलैंड को झटका लगा और शानदार तरीके से खेल रहे पॉल स्टर्लिंग को 74 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। बैलबर्नी बेहतरीन तरीके से शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन 95 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट रमेश मेंडिस ने 232 के स्कोर पर चटकाया। यहाँ से लोरकान टकर और कर्टिस कैम्फर ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम के स्कोर को 300 के पार पहुँचाया। स्टंप्स तक टकर 78 और कैम्फर 27 रन बनाकर नाबाद थे और दोनों के बीच 87 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी थी। श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।