गॉल में खेले गए दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने आयरलैंड को एक पारी और 10 रन से हरा दिया और दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। पांचवें दिन आयरलैंड की दूसरी पारी 202 के स्कोर पर सिमट गई और टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में 492 रन बनाये थे, जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 704/3 के स्कोर पर घोषित की थी और आयरलैंड पर 212 रनों की बढ़त हासिल की थी। श्रीलंकाई गेंदबाज प्रभात जयसूर्या को 7 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दो मैचों में 385 रन बनाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।
चौथे दिन के स्कोर 54/2 से आगे खेलने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान एंड्रू बैलबर्नी को को 25वें ओवर में सिर पर गेंद लगने की वजह से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। पहली पारी में शतक लगाने वाले पॉल स्टर्लिंग सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए और उनका विकेट लेते ही प्रभात जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए। लोरकन टकर भी ज्यादा देर नहीं टिके और उन्हें 13 के निजी स्कोर पर असिता फर्नांडो ने चलता किया। कर्टिस कैम्फर भी दूसरी पारी में खास कमाल नहीं दिखा पाए और 12 रन बनाकर 103 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान बैलबर्नी एक बार फिर बल्लेबाजी को आये और उन्होंने हैरी टेक्टर के साथ लंच तक टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया। आयरलैंड ने लंच तक 52 ओवर में 121/5 का स्कोर बना लिया था।
लंच के बाद बैलबर्नी चलते बने और उन्होंने 46 रनों की पारी खेली। एंडी मैकब्रायन ने 10 रन बनाये। विकेट गिरते रहे और हैरी टेक्टर ने एक छोर से अपनी टीम के लिए संघर्ष किया लेकिन वही भी 85 रन बनाकर 202 के स्कोर पर आउट हो गए। इसी स्कोर पर बेन वाइट भी आखिरी विकेट के रूप में आउट हो गए और आयरलैंड की पारी 77.3 ओवर में समाप्त हो गई। श्रीलंका के लिए रमेश मेंडिस ने पांच और असिता फर्नांडो ने तीन विकेट लिए।