श्रीलंका क्रिकेट अगले महीने 8 सितंबर को विश्व एकादश और श्रीलंका के बीच एक चैरिटी मैच का आयोजन करेगा। यह मैच एक टी20 मैच होगा जो आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जायेगा। भारत और श्रीलंका के बीच एकमात्र टी-20 मैच के दो दिन बाद यह मैच खेला जायेगा। इस मैच में विश्व एकादश के लिए मौजूदा और पूर्व ख़िलाड़ी हिस्सा लेंगे। श्रीलंका क्रिकेट ने इस मैच की जानकारी को लेकर आगे कहा कि हमारी सभी विदेशी खिलाड़ियों से इस मैच को लेकर बात चल रही है और जल्द ही हम इन सभी विदेशी खिलाड़ियों के नाम घोषित कर देंगे। श्रीलंका क्रिकेट ने मैच से होने वाली कमाई को बाढ़ पीड़ित लोगों को देने का फैसला किया है। हाल ही में बाढ़ किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों की 20 हजार से ज्यादा मौतें हुई है। मैच से होने वाले धनलाभ को इन सभी पीड़ितों के बीच बांटा जायेगा। श्रीलंका क्रिकेट ने श्रीलंकाई एकादश में मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों को शामिल करने का विचार रखा है। श्रीलंका से मैच के बाद विश्व एकादश की एक टीम 3 टी20 मैच खेलने पाकिस्तान भी जायेगी। पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच मैच को लेकर अभी फैसला आना बाकी है। सुरक्षा को नजर में रखते हुए आईसीसी ने अभी पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच मैच की मंजूरी नहीं दी है। बाढ़ पीड़ितों या किसी भी प्रकार के सामाजिक सुधार के लिए क्रिकेट जगत के द्वारा इस तरह की गतिविधियाँ होती रही है। फिर चाहे वह सिडनी मैदान में मैक्ग्रा फाउंडेशन के लिए मैच हो या फिर दक्षिण अफ्रीका में विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए मैच की बात हो, आईसीसी हमेशा से क्रिकेट से ऊपर उठ कर इस तरह की गतिविधियाँ करता रहता है, जो मानवता के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है।