SL vs ZIM: चरिथ असलंका का जबरदस्त शतक, श्रीलंका के खिलाफ ज़िम्बाब्वे के लिए बारिश बनी वरदान 

चरिथ असलंका की पारी से श्रीलंका मजबूत स्कोर तक पहुंची
चरिथ असलंका की पारी से श्रीलंका मजबूत स्कोर तक पहुंची

कोलंबो में श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे (SL vs ZIM) के बीच खेला गया पहला वनडे बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया और बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। मुकाबले में पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 273/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 4 ओवर में 12/2 का स्कोर बना लिया था लेकिन इसके बाद तेज बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया।

Ad

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उसकी शुरुआत ख़राब रही। पारी के पहले ही ओवर में अविष्का फर्नांडो खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। कप्तान कुसल मेंडिस ने सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर स्कोर को आठवें ओवर में 50 के पार पहुँचाया। समरविक्रमा ने 41 रनों की पारी खेली और वह नौवें ओवर में 63 के स्कोर पर आउट हुए। मेंडिस का साथ देने आये जेनिथ लियानागे ने 24 रनों की पारी खेली और 111 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में चलते बने।

कुसल मेंडिस अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन अर्धशतक से चूक गए और 46 रन बनाकर 22वें ओवर में 125 के स्कोर पर आउट हुए। सहन अरचिगे 11 और दसुन शनाका 8 रन ही बना पाए और 200 के स्कोर के अंदर ही पवेलियन लौट गए। 42वें ओवर में 208 के स्कोर पर श्रीलंका को सातवां झटका लगा और महीश तीक्षणा 10 रन बनाकर आउट हुए।

एक छोर से चरिथ असलंका डटे हुए थे और उन्होंने आठवें विकेट के लिए दुश्मंथा चमीरा (18) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 250 के पार पहुँचाया। असलंका ने 91 गेंदों में अपने करियर का दूसरा वनडे शतक बनाया। 269 के स्कोर पर नौवें विकेट के रूप में आउट होने से पहले उन्होंने 95 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली। जेफरी वांडरसे और दिलशान मधुशंका 3-3 रन बनाकर नाबाद रहे। ज़िम्बाब्वे की तरफ से रिचर्ड एनगार्वा, फ़राज़ अकरम और ब्लेसिंग मुज़राबानी ने दो-दो विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे को तीसरे ओवर में 1 के स्कोर पर पहला झटका लगा और ओपनर टी कामुनहुकाम्वे खाता खोले बिना ही आउट हो गए। कप्तान क्रेग एर्विन भी कुछ खास नहीं कर पाए और वह भी बिना कोई रन बनाये 5 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टी कैटानो 1 और मिल्टन शुम्बा 2 रन बनाकर नाबाद थे लेकिन बारिश के कारण खेल रुक गया और मुश्किल में दिख रही ज़िम्बाब्वे को राहत मिली। आखिरी में बारिश बंद ना होते देख अम्पायर्स ने मुकाबला रद्द कर दिया। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका ने दोनों विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications