ICC 2022 Men's T20 World Cup के तीसरे वार्म-अप मुकाबले में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे (SL vs ZIM) को 33 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 188/5 का स्कोर बनाया, जवाब में जिम्बाब्वे की टीम पूरे ओवर खेलते हुए 155/5 का स्कोर ही बना पाई। श्रीलंका के ओपनर कुसल मेंडिस ने धाकड़ बल्लेबाजी की और एक तूफानी अर्धशतक जड़ा।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन उनका फैसला श्रीलंकाई ओपनिंग जोड़ी ने गलत साबित किया। पैथुम निसांका और कुसल मेंडिस की जोड़ी ने 5.1 ओवर में 57 रन जोड़े। निसांका 15 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए। मेंडिस ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 29 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 54 रन बनाये। धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे और दनुष्का गुनातिलका ने 17-17 रनों का योगदान दिया। छठे विकेट के लिए कप्तान दसुन शनाका और वानिन्दु हसरंगा ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 188 तक पहुँचाया। हसरंगा ने नाबाद 37 रन बनाये। वहीं शनाका भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे की तरफ से सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, जिसमें से पांच गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रेगिस चकाब्वा और क्रेग एर्विन की ओपनिंग जोड़ी ने 39 रनों की शुरुआत दिलाई। चकाब्वा का विकेट चौथे ओवर में गिरा और वह 20 रन बनाकर आउट हुए। एर्विन भी अपनी पारी को लम्बा नहीं ले जा सके और 23 रन के निजी स्कोर पर विकेट गंवा बैठे। सीन विलियम्स और सिकंदर रज़ा ने निराश किया और दोनों क्रमशः 2 और 1 रन बनाकर चलते बने। मिल्टन शुम्बा ने अच्छी बल्लेबाजी की और 32 रनों का योगदान दिया। वेस्ली मैधेवेरे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन का योगदान दिया और वह रिटायर्ड हर्ट हुए। निचले क्रम के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाए और टीम लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाई। श्रीलंका के लिए महीश तीक्षणा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट अपने नाम किये।