श्रीलंका-पाकिस्तान सीरीज का कार्यक्रम तय, लाहौर में भी होगा एक टी20 मैच का आयोजन

Rahul

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आगामी दौरे का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों के लिए यूएई का दौरा करेगी, वहीँ टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला जायेगा। पाकिस्तान में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को लेकर यह फैसला लिया गया। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों के साथ दौरे की शुरुआत सितंबर महीने के अंत से होगी। दोनों देशो के बीच 28 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दो टेस्ट मैच खेले जायेंगे, जिसमें एक डे-नाईट टेस्ट मैच भी शामिल है। टेस्ट सीरीज के बाद 13 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक 5 वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। अंत में 3 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया जायेगा, जिसके पहले दो मैच अबुधाबी और अंतिम मैच पाकिस्तान के लाहौर शहर में खेला जायेगा। पाकिस्तान में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को लेकर दौरे का अंतिम मैच लाहौर में कराने का फैसला लिया गया। इससे पहले इस महीने 12, 13 और 15 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच 3 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। पाकिस्तान-श्रीलंका दौरे के कार्यक्रम पर एक नजर

मैच स्थान तारीख
पहला टेस्ट आबुधाबी 28 सितंबर – 2 अक्टूबर
दूसरा टेस्ट दुबई ( डे-नाईट ) 6 अक्टूबर – 10 अक्टूबर
पहला वनडे दुबई 13 अक्टूबर
दूसरा वनडे आबुधाबी 16 अक्टूबर
तीसरा वनडे आबुधाबी 18 अक्टूबर
चौथा वनडे शारजाह 24 अक्टूबर
पांचवा वनडे शारजाह 25 अक्टूबर
पहला टी20 आबुधाबी 26 अक्टूबर
दूसरा टी20 आबुधाबी 27 अक्टूबर
तीसरा टी20 लाहौर 29 अक्टूबर