पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर गई श्रीलंकाई महिला टीम (Sri Lanka Women Team) ने अंतिम वनडे मैच में जीत दर्ज की। तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में श्रीलंका की टीम ने 93 रनों से जीत दर्ज की। हालांकि सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से जीत ली। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 7 विकेट पर 260 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम 42वें ओवर में 167 रन बनाकर आउट हो गई।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हसिनी परेरा महज 3 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद हंसिमा करुणारत्ने बिना खाता खोले चलती बनीं। यहाँ से कप्तान अट्टापट्टू और माडवी ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 152 रनों की बड़ी भागीदारी की। इस दौरान अट्टापट्टू 85 गेंद में 101 रन बनाकर आउट हो गईं। माडवी ने अपना अर्धशतक बना लिया और वह भी 75 रन बनाकर आउट हुईं। कविशा दिल्हरी और नीलाक्षी डी सिल्वा ने क्रमशः 28 और 24 रन बनाए और श्रीलंकाई टीम का स्कोर 7 विकेट पर 260 रनों तक पहुँचा। पाकिस्तान के लिए अनाम अमिन और फातिमा सना ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने सबसे पहले ओपनर बल्लेबाज सिदरा अमीन का विकेट गंवाया। वह 19 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद मुनीबा अली 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। यहाँ से विकेट गिरते रहे। ओमैमा सोहैल ने 40 और आलिया रियाज ने 56 रन बनाए। अन्य सभी बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटती रहीं। इस तरह पाकिस्तान की टीम 42वें ओवर में चौथी गेंद तक 167 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंका के लिए अट्टापट्टू और राणासिंघे ने 2-2 विकेट झटके।