Lowest total in ICC Women's Under-19 T20 World Cup: क्वालालंपुर में आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण खेला जा रहा है। इस संस्करण की शुरुआत 18 जनवरी को हुई और अब दूसरे दिन ही टूर्नामेंट के इतिहास का एक अनचाहा रिकॉर्ड देखने को मिला। आज (19 जनवरी) को ग्रुप ए में श्रीलंका और मलेशिया के बीच मैच हुआ, जिसमें मलेशिया ने बेहद शर्मनाक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और अब उसके नाम टूर्नामेंट में सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने मलेशियाई बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होती गईं और कोई भी डबल डिजिट के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162/6 का स्कोर बनाया, जवाब में मलेशिया 14.1 ओवर में सिर्फ 23 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका ने दहामी सनेथमा के अर्धशतक से बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को ओपनिंग बल्लेबाजों ने तेजी शुरुआत दिलाई और 3.1 ओवर में 40 रन जोड़े। इस दौरान संजना कविंदी ने 13 गेंदों में छह चौकों की मदद से 30 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद श्रीलंका ने कुछ विकेट गंवाए जिससे रनों की रफ्तार भी थोड़ी धीमी पड़ गई। हालांकि चौथे विकेट के लिए दहामी सनेथमा और हिरुनी हंसिका ने अर्धशतकीय साझेदारी की, जिससे स्कोर 100 के पार पहुंचा। हंसिका ने चार चौकों की मदद से 21 रनों की पारी खेली, वहीं सनेथमा ने बेहतरीन अर्धशतक बनाया और 52 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें पांच चौके भी शामिल रहे। इस तरह श्रीलंकाई टीम ने 160 से ज्यादा का स्कोर बनाया। मलेशिया के लिए सीती नजवाह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
मलेशिया की तरफ से देखने को मिला शर्मनाक बल्लेबाजी प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करते हुए मलेशिया का हाल पारी की शुरुआत से ही बेहाल हो गया और उसकी पहली तीन बल्लेबाज दो ओवरों के अंदर ही पवेलियन लौट गईं। आगे भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा जो आखिरी तक नहीं थमा। मलेशिया की तरफ से 6 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाईं, जबकि पारी में सर्वाधिक स्कोर 7 रन रहा। जैसे-तैसे टीम ने 23 रन जोड़े, जिसमें से 7 एक्स्ट्रा के रूप में आए। श्रीलंका की तरफ से चमोदी प्रबोदा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।