IPL 2025 के बीच दिग्गज ऑलराउंडर का बड़ा ऐलान, टेस्ट से लेंगे संन्यास; जानें कब खेलेंगे आखिरी मैच

Sri Lanka v India - Cricket, 3rd Test - Day 3 - Source: Getty
बल्लेबाजी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज (Photo Source: Getty)

Angelo Mathews to retire from Test cricket: मई का महीना क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास का रहा है। कुछ दिनों पहले ही भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी, वहीं अब इस लिस्ट में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज भी शामिल हो गए हैं। मैथ्यूज ने टेस्ट फॉर्मेट को छोड़ने का मन बना लिया है और वह बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद रिटायर हो जाएंगे। हालांकि, वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में अभी भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से अपने रिटायरमेंट की खबर फैंस के साथ शेयर की।

Ad

एंजेलो मैथ्यूज ने शेयर किया रिटायरमेंट का इमोशनल पोस्ट

श्रीलंका के लिए साल 2009 में टेस्ट डेब्यू करने वाले एंजेलो मैथ्यूज ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा,

"श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलने के पिछले 17 साल मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और गर्व रहा है, मैंने क्रिकेट के लिए सब कुछ दिया है और क्रिकेट ने मुझे इसके बदले में सब कुछ दिया है और मुझे आज का व्यक्ति बनाया है। मैं टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह रहा हूं, जैसी कि मेरी चयनकर्ताओं से बात हुई थी। यदि मेरी जरूरत रही तो मैं सफेद गेंद वाले प्रारूप के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा।"
Ad

मैथ्यूज के टेस्ट करियर पर एक नजर

पाकिस्तान के खिलाफ गाले में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले एंजेलो मैथ्यूज ने अब तक श्रीलंका के लिए 118 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 210 पारियों में 8167 रन बनाए हैं, जो श्रीलंका की तरफ से इस फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा तीसरे सर्वाधिक हैं। इसके अलावा मैथ्यूज ने गेंदबाजी में 33 विकेट चटकाए हैं। खिलाड़ी के तौर पर खेलने के साथ-साथ मैथ्यूज श्रीलंका की टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करने में भी कामयाब रहे। उन्होंने 2013 से 2017 के बीच 34 टेस्ट मैचों में टीम को लीड किया और 13 में जीत व 15 में हार का सामना किया, जबकि 6 मैच ड्रॉ रहे।

बता दें कि श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 17 जून से खेलनी है। सीरीज का पहला टेस्ट गाले में ही होगा और इसी के बाद मैथ्यूज संन्यास ले लेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications