Sri Lanka cricket team captain Charith Asalanka's wife fashion queen: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान चरिथ असलंका अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं। कप्तान असलंका ने अबतक कुल 3 टेस्ट मैच, 59 वनडे मैच और 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। चरिथ असलंका को भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ही श्रीलंका का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। उनसे पहले यह जिम्मेदारी वानिंदु हसरंगा के हाथों में श्रीलंकाई टीम की कमान थी।चरिथ असलंका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह शादीशुदा है और पत्नी का नाम कविंदिका है। कविदिंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अगर उनकी सुंदरता की बात करें तो वह किसी अप्सरा से कम नहीं है। अपने ग्लैमरस अदांज और बेहतरीन फॉलोअप की वजह से फैंस उन्हें बखूबी फॉलो करते हैं।फैशन क्वीन हैं कप्तान चरिथ असलंका की पत्नीकविंदिका हर ट्रेंड को बखूबी फॉलो करती है वहीं उन पर हर तरह का आउटफिट बेमिसाल लगता है। लेकिन एथनिक में कविंदिका को फैंस ज्यादा पंसद करते है। कविंदिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लगातार अपने ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। फैशन के मामले कविंदिका किसी से कम नही हैं। पेशे से कविंदिका एक टीचर है इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर किया है। View this post on Instagram Instagram Postकप्तान असलंका बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते हैं अपनी वाइफ के साथअसलंका चरिथ का अपनी वाइफ के साथ बॉन्ड बहुत अच्छा है। श्रीलंकाई कप्तान चरिथ को जब भी फुरसत मिलती है वह अपनी पत्नी के साथ घूमने निकल जाते हैं। विदेश टूर के दौरान चरिथ अक्सर अपनी वाइफ को अपने साथ ही ले जाते हैं। चरिथ खुद कहते हैं कि उन्हें अपनी वाइफ के साथ नई- नई जगहों को एक्पलोर करना काफी पसंद है।लंबे समय तक डेट करने के बाद 2022 में की थी शादीकविंदिका बेहद ही खूबसूरत हैं। चरिथ कविंदिका से बहुत प्‍यार करते हैं। चरिथ ने अपने कई इंटरव्‍यू में बताया कि वह कविंदिका बहुत प्यार करते हैं। कविंदिका काफी खूबसूरत और स्‍टाइलिश हैं। चरिथ और कविंदिका ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2022 में शादी कर ली थी।