भारत-श्रीलंका सीरीज के बाद श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने अपने पद से हटने का लिया फैसला

Rahul

श्रीलंका के चयन समिति के अध्यक्ष सनथ जयसूर्या ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लगातार ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए, अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। भारत के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों और एक मात्र टी20 मैच के लिए श्रीलंका टीम का चयन करने के बाद जयसूर्या ने यह फैसला किया। श्रीलंका के चयन समिति के अध्यक्ष सनथ जयसूर्या के साथ समिति के मेंबर रंजित मदुरासिंघे, रोमेश कालूवितरने, अशंका गुरुसिन्हा और एरिक उपसंथा ने भी चयन समिति से इस्तीफा देने का फैसला किया। श्रीलंकाई खेल मंत्रालय ने इस फैसले को लेकर कहा कि हमें चयन समिति से एक लेटर प्राप्त हुआ है, जिसमें इन सभी उपरोक्त अधिकारियों के नाम शामिल हैं और इन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। लेटर के अनुसार इन सभी अधिकारियों का करार आगामी महीने की 7 तारीख खत्म होने वाला है। इसलिए यह सब अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। श्रीलंका के चयनकर्ताओं का यह फैसला श्रीलंका को मिली तीसरे वनडे में हार के 2 दिन बाद लिया गया। श्रीलंका ने पिछले कुछ महीनों से निराशाजनक प्रदर्शन किया है। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 3-2 से हार और उसके बाद भारत के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज का हारना और साथ ही 5 वनडे मैचों में पहले 3 वनडे हारकर सीरीज गंवाना, श्रीलंका के लिए बेहद शर्मनाक रहा। इस शर्मनाक हार की जिम्मेदारी लेते हुए, सभी चयनकर्ताओं ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया। श्रीलंका भारत से सीरीज खेलने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए युएई रवाना होगी। पाकिस्तान के खिलाफ टीम चुनने से पहले आने वाले दिनों में श्रीलंकाई टीम के नए चयनकर्ताओं का भी फैसला कर लिया जायेगा।