अगले साल की शुरुआत में ही भारत दौरे (IND vs SL) पर टी20 और वनडे सीरीज खेलने आने वाली श्रीलंका ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। दोनों ही सीरीज के लिए कप्तानी दसुन शनाका संभालेंगे लेकिन उपकप्तानी की जिम्मेदारी में बदलाव होगा। टी20 में उपकप्तान के रूप में वानिन्दु हसारंगा नजर आएंगे, वहीं वनडे में कुसल मेंडिस को चुना गया है। स्क्वाड में कुल 20 खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन इनमें से कुछ केवल टी20 और कुछ सिर्फ वनडे सीरीज के लिए चुने गए हैं।
श्रीलंका को सबसे पहले भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में तीन मुकाबले होंगे, वहीं इतने ही मुकाबले वनडे सीरीज में भी होंगे जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से होगी।
श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति ने बुधवार को आगामी सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया। श्रीलंका के खेल और युवा मामलों के मंत्री रोशन रणसिंघे ने टीम के लिए अपनी मंजूरी दे दी।
स्क्वाड में शामिल भानुका राजपक्षे और नुवान तुषारा केवल टी20 सीरीज में में खेलेंगे, जबकि नुवानिडू फर्नांडो और जेफरी वांडरसे केवल एकदिवसीय सीरीज में में ही नजर आएंगे।
भारत दौरे के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
दसुन शनाका (कप्तान), पैथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसाल मेंडिस (वनडे के लिए उपकप्तान), भानुका राजपक्षे (केवल टी20 के लिए), चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसारंगा (टी20 के लिए उपकप्तान), अशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे (केवल वनडे के लिए), चमिका करुणारत्ने, दिलशान मधुशंका, कसून रजिता, नुवानिडू फर्नांडो (केवल वनडे के लिए), दुनिथ वेल्लालागे, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा (केवल टी20 के लिए)।
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 5 जनवरी को पुणे और तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में, दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में और तीसरा मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।