आगामी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बाकी हैं। 2011 के बाद भारत को इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है, जिसके पहले मुकाबले में गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीमें आमने-सामने होंगी। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अब टीमों के भारत पहुँचने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) का नाम भी जुड़ गया है। श्रीलंकाई टीम 27 सितम्बर को भारत लैंड हुई जिसका वीडियो सामने आया है।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रीलंका की टीम के भारत पहुंचने के बाद का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सभी खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स गुवाहाटी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद उन्हें टीम बस के जरिये होटल ले जाया गया। इस दौरान कुछ फैंस श्रीलंकाई खिलाड़ियों की तस्वीरें भी लेते हुए नजर आये।
आप भी देखें यह वीडियो:
बता दें कि कप्तान दसुन शनाका की अगुवाई वाली यह टीम 26 सितम्बर देर रात को सभी तरह के धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा करने के बाद भारत के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान भारी संख्या में फैंस टीम को टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं देने के लिए सड़कों पर मौजूद नजर आये थे।
वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए श्रीलंकाई टीम दो अभ्यास मुकाबले खेलेगी। ये दोनों मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे। 29 सितम्बर को अपने पहले अभ्यास मैच में दसुन शनाका एंड कंपनी बांग्लादेश के साथ भिड़ेगी। वहीं दूसरे वार्म-अप मुकाबले में उनका सामना अफगानिस्तान से होगा जो कि 3 अक्टूबर को खेला जायेगा। इसके बाद टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए करेगी।
वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई टीम
दसुन शनाका (कप्तान), दूषन हेमंता, महीश तीक्षणा, दिलशान मधुशंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पैथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, चरिथ असालंका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, मथीशा पथिराना और लाहिरू कुमारा, कसून रजिता, कुसल परेरा
रिजर्व खिलाड़ी : चमिका करुणारत्ने