बांग्लादेश क्रिकेट टीम (BCB) के कोचिंग सेटअप में श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) की वापसी मुश्किल लग रही है। उन्होंने हाल ही में टीम के साथ टी20 तकनीकी सलाहकार के तौर पर काम किया था। हालांकि अब चंदिका हथुरुसिंघा को तीनों ही फॉर्मेट में टीम का कोच नियुक्त कर दिया गया है, ऐसे में ये स्पष्ट नहीं था कि श्रीधरन श्रीराम को दोबारा बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट में शामिल किया जाएगा या नहीं और इसी वजह से उनकी टीम में वापसी की संभावनाएं कम ही हैं। इसकी जानकारी बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन जलाल यूनुस ने दी है।
पिछले साल एशिया कप से पहले श्रीधरन श्रीराम को टी20 फॉर्मेट में रसेल डोमिंगो की जगह नियुक्त किया गया था। वो यूएई में हुई टी20 ट्राई सीरीज के भी इंचार्ज थे जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल थीं। बांग्लादेश ने श्रीराम के नेतृत्व में कुल मिलाकर 13 टी20 मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 4 मैच जीते और बचे हुए 9 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में टीम ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया और नीदरलैंड और जिम्बाब्वे को सुपर-12 स्टेज में हराया। इसके अलावा भारतीय टीम के खिलाफ भी उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा था।
श्रीधरन श्रीराम और बीसीबी के बीच नहीं बनी बात
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान बीसीबी के साथ श्रीधरन श्रीराम की मीटिंग हुई लेकिन बोर्ड ने अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कोचिंग पर सहमति नहीं जताई। बीसीबी एक नए हेड कोच को नियुक्त करना चाहती थी और आखिर में जाकर उन्होंने हथुरुसिंघा को कोच बनाया। जलाल यूनुस के मुताबिक बीसीबी की जो नई शर्तें थीं उससे शायद श्रीधरन सहमत नहीं थे और इसी वजह से वो कोचिंग के लिए उपलब्ध नहीं थे।
आपको बता दें कि बांग्लादेश को एक असिस्टेंट कोच की तलाश है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज से पहले इसके चांसेस कम हैं।