वेस्टइंडीज महिला टीम की कप्तान स्टैफनी टेलर (Stafanie Taylor) ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। गेंदबाजी के अलावा उन्होंने बैटिंग में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से बुरी तरह हरा दिया।
पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान जावेरिया खान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहीं। आलिया रियाज ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाई और टीम 19.4 ओवर में 102 रन बनाकर सिमट गई।
ये भी पढ़ें: "मुझे इंजमाम उल हक और सईद अनवर की बैटिंग काफी ज्यादा अच्छी लगती थी"
स्टैफनी टेलर टी20 अंतर्राष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाली वेस्टइंडीज की दूसरी खिलाड़ी बनीं
स्टैफनी टेलर ने पाकिस्तान की पारी के दौरान 20वें ओवर में आलिया रियाज, डायना बेग और अनम अमीन को लगातार गेंदों पर आउट कर अपनी हैट्रिक विकेट पूरी की। उन्होंने 3.4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके साथ ही स्टैफनी टेलर टी20 अंतर्राष्ट्रीय में हैट्रिक विकेट लेने वाली वेस्टइंडीज की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
स्टैफनी टेलर ने गेंदबाजी के बाद बैटिंग में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 41 गेंद पर 4 चौके की मदद से 43 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कायसा नाइट भी 27 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहीं और वेस्टइंडीज ने लक्ष्य को 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम को 10 रन से हराया था और दूसरे टी20 मैच में 7 रनों से मात दी थी। इस तरह से सीरीज 3-0 से मेजबान टीम के नाम रही। अब दोनों देशों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।