भारत में होने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों के अगले 5 साल के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को मिले हैं। स्टार को 2018 से 23 तक पूरे पांच वर्षों के लिए यह अधिकार मिले हैं। नीलामी प्रकिया में उनके सामने सोनी और रियालंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और भी थे लेकिन दोनों बोली लगाने में पीछे रहे।
इस ई-नीलामी में पिछले साल की तुलना में 59.39 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ स्टार ने 6138.1 करोड़ रूपये में यह अधिकार खरीदे हैं। 15 अप्रैल 2018 से लेकर 31 मार्च 2023 तक के लिए स्टार यह प्रसारण कर सकेगा, इसमें डिजिटल राइट्स भी शामिल है।
यह ई-नीलामी 3 अप्रैल को दोपहर 2 बजे शुरू हुई और तीन प्रतिद्वंद्वी इसमें थे, बीसीसीआई की तकनीकी और वित्तीय फिजिबिलिटी मूल्यांकन के बाद सोनी इंडिया इससे अलग हो गया। दिन के अंत में टॉप बोली 4442 करोड़ रूपये की बोली लगी। इसके बाद दूसरे दिन 6138।1 करोड़ रूपये में स्टार ने फिर से प्रसारण अधिकारों पर कब्जा जमाया।
भारत में आईपीएल सहित सभी घरेलू और अन्तरराष्ट्रीय मैचों के प्रसारण सहित न्यूजीलैंड में होने वाले मुकाबलों के लिए भी स्टार स्पोर्ट्स को अधिकार मिले हैं। सोनी को पहले दौड़ में माना जा रहा था लेकिन बिड्स में बाहर होने के बाद उनके पास इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मैचों के प्रसारण अधिकार ही रह गए हैं।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद कैफ ने भी की शाहिद अफरीदी के बयान की निंदा
उल्लेखनीय है कि स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल के प्रसारण अधिकारों के लिए भी सोनी को पछाड़कर कब्जा जमाया था। इस बार आईपीएल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्सही कर रहा है। सोनी के एक बार फिर से निराशा ही हाथ लगी है। 5 सालों में होने वाले मैचों के लिहाज से देखा जाए तो भारत को कुल 102 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं, इस लिहाज से हर मैच के लिए स्टार ने 60 करोड़ से भी ज्यादा की राशि खर्च की है।
Congratulations @StarSportsIndia on bagging the BCCI Media Rights @ 6138.1 crores at an average of 60.1 crore per game.
— Anirudh Chaudhry (@AnirudhChaudhry) April 5, 2018