आईपीएल के बाद इंडियन क्रिकेट के राइट्स पर स्टार स्पोर्ट्स की नजर

Rahul

विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ी बोली लगा कर इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण खरीदने के बाद स्टार इंडिया भारतीय क्रिकेट के राइट्स खरीदने को एक बार फिर से तैयार है। रिपोर्ट्स के अनुसार अगले साल मार्च 2018 में स्टार इंडिया का भारतीय क्रिकेट से करार खत्म होने वाला है और वह चाहेगा कि वह इंडियन क्रिकेट के सभी राइट्स खरीदे।

स्टार ने इंडियन क्रिकेट के राइट्स मार्च 2018 तक ख़रीदे हुए हैं और आगामी साल होने वाली इंडियन क्रिकेट की बोली को लेकर स्टार बीसीसीआई के पास जाकर इंडियन क्रिकेट को खरीदने का प्लान कर रहा है।

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट्स के अनुसार स्टार स्पोर्ट्स ने कहा कि स्टार इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती आईपीएल के राइट्स खरीदने की थी, जो स्टार ने करके दिखाया। अब आईपीएल स्टार की झोली में है और अब कम्पनी चाहती है कि वह सभी इंडियन क्रिकेट राइट्स अपने नाम करे और उस पर अपना एकाधिकार जमाये। साथ ही अपने प्रतिद्वंदी सोनी के पास किसी भी प्रकार का क्रिकेट राइट्स न रहने दे।

हाल ही में स्टार इंडिया ने आईपीएल के अगले 5 साल के राइट्स अपने नाम किये, उन्होंने यह राइट्स 16,347.50 करोड़ रूपए देकर ख़रीदे। इसी के साथ बीसीसीआई को एक आईपीएल मैच से 55 करोड़ का मुनाफा होगा, जो अन्तर्राष्ट्रीय मैच में होने वाले 43 करोड़ रूपए से बहुत ज्यादा है।

बीसीसीआई फ़िलहाल प्रशासक समिति द्वारा बनाये गए कॉन्स्टिट्यूशन ड्राफ्ट के अनुसार काम कर रही है। इसको मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई होने वाले इंडियन क्रिकेट के आगामी मीडिया राइट्स को सबके सामने ओपन करने का फैसला करेगी।

Edited by Staff Editor