हार के बाद कप्तानी छोड़ने को तैयार धाकड़ बल्लेबाज, स्पिन गेंदबाज ने कप्तान बनने की जताई इच्छा

भारत और बांग्लादेश के कप्तान (Photo Credit_@BCCI)
भारत और बांग्लादेश के कप्तान (Photo Credit_@BCCI)

Taijul Islam on Bangladesh Captaincy: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम टीम की कप्तानी संभालने को तैयार हैं। इस गेंदबाज ने बताया कि अगर टीम के मौजूदा कप्तान नजमुल हुसैन शंटो कप्तानी छोड़ते हैं तो वो टीम की लीडरशिप करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पिछले ही दिनों खबरें आई थीं कि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं।

Ad

बांग्लादेश के लिए पिछले करीब एक दशक से टेस्ट फॉर्मेट में बतौर मुख्य स्पिन गेंदबाज खेल रहे तैजुल इस्लाम ने कप्तानी की जिम्मेदारी लेने की बात तो कही, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि टीम के मौजूदा कप्तान शंटो के कप्तानी छोड़ने जैसी चर्चा के बारे में उन्होंने कुछ नहीं सुना है।

Ad

तैजुल इस्लाम हैं बांग्लादेश की टेस्ट कप्तानी करने को तैयार

बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम से सोमवार को नजमुल हुसैन के कप्तानी छोड़ जाने के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा,

"मैंने इस मामले पर कुछ नहीं सुना है। यह हमारी भूमिका का हिस्सा नहीं है, मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है।"

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि,

, "10 साल तक खेलने के बाद मैं कप्तानी के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"

मेरा ध्यान हमेशा अपने प्रदर्शन पर रहता है - तैजुल इस्लाम

तैजुल इस्लाम ने इसके बाद ये स्वीकार किया कि कुछ खिलाड़ियों को बाहरी मुद्दे प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन उनका शांत रहकर प्रदर्शन करने पर ध्यान रहता है। इस स्पिन गेंदबाज ने कहा कि,

"यह एक टीम गेम है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम अच्छी स्थिति में बनी रहे। कुछ खिलाड़ी बाहरी घटनाओं से प्रभावित हो सकते हैं, जबकि अन्य शांत रहकर अपनी भूमिका जारी रख सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से, मैं शांत रहने और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं। लेकिन एक टीम के भीतर, मैं यह नहीं कह सकता कि हर एक इंसान कैसे प्रतिक्रिया करता है; हर किसी की मैंटलिटी अलग होती है। हम मैनेजमेंट या बोर्ड की मीटिंग में शामिल नहीं होते हैं।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications