लंका प्रीमियर लीग का आगाज अब 21 नवंबर से होगा

Nitesh
कोलंबो क्रिकेट ग्राउंड
कोलंबो क्रिकेट ग्राउंड

श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन के आयोजन को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब लंका प्रीमियर लीग का आगाज 14 नवंबर की बजाय 21 नवंबर से होगा। ये फैसला आईपीएल की वजह से लिया गया है। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा और इसी वजह से लंका प्रीमियर लीग के आयोजन को एक हफ्ते और आगे कर दिया गया है। प्लेयर ड्रॉफ्ट अब 1 अक्टूबर की बजाय 9 अक्टूबर को होगा।

लंका प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट डायरेक्टर रविन विक्रमरत्ने ने कहा " आईपीएल का आयोजन 10 नवंबर तक होगा। इसीलिए हमने लंका प्रीमियर लीग को 21 नवंबर से कराने का फैसला किया है, ताकि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को थोड़ा मौका मिल सके। जो भी प्लेयर आईपीएल के बाद लंका प्रीमियर लीग में खेलने वाले हैं उन्हें क्वांरटीन के लिए टाइम मिल सके।"

आपको बता दें श्रीलंका में होने वाले लंका प्रीमियर लीग के आयोजन की तारीख 2 बार आगे बढ़ चुकी है। इससे पहले इस लीग का आयोजन 28 अगस्त से 20 सितंबर तक होने वाला था। लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से इस लीग को पोस्टपोन कर दिया था। दूसरी बार 14 नवंबर इसकी डेट रखी गई लेकिन आईपीएल की वजह से एक बार फिर इस तारीख में बदलाव किया गया है और अब इसका आगाज 21 नवंबर से होगा।

ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद केन विलियमसन को लेकर दिया बड़ा बयान

लंका प्रीमियर लीग में 5 टीमों के बीच होंगे कई बेहतरीन मुकाबले

लंका प्रीमियर लीग में 5 टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। ये टूर्नामेंट श्रीलंका के 4 अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम आर प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम कोलंबो, रनगिरी दम्बूलू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सूर्यावेवा महिंदा राजपक्षे क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले कहा था कि इस टूर्नामेंट में हर फ्रेंचाइजी को ज्यादा से ज्यादा 6 विदेशों खिलाड़ियों को चुनने की अनुमित होगी, वहीं प्लेइंग इलेवन में केवल 4 ही विदेशी खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, सीरीज 2-1 से मेजबानों के नाम

Quick Links

Edited by Nitesh