टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने दिया एक सुझाव

नासिर हुसैन 
नासिर हुसैन 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को तभी बचाया जा सकता है, जब गेंदबाजों को बल्लेबाजों के मुकाबले थोड़ा फायदा हो और जब पहली पारी का स्कोर 300 के आस-पास हो। इतना ही नहीं नासिर हुसैन ने कहा है कि पहली पारी में पिच से गेंदबाजों को अधिक मदद मिलनी चाहिए, और ऐसा करके टेस्ट क्रिकेट को दिलचस्प बनाया जा सकेगा।

नासिर हुसैन ने कहा, 'एक महत्वपूर्ण बात जिस पर मैं ध्यान दिलाना चाहूंगा कि अगर पिच वैसी सपाट होंगी जैसी कि कुछ साल पहले क्रैम्ब्रिज में थीं, जिस पर जेम्स एंडरसन ने करीब 600 गेंद पर 90 रन बनाए थे। ऐसी पिचों पर खेल बोरिंग और पुराना लगने लगता है।'

ये भी पढ़े- IPL 2020 : लॉकडाउन बढ़ने के बाद आईपीएल फिलहाल के लिए होगा स्थगित

उन्होंने कहा, 'ऐसे दिन टेस्ट क्रिकेट से जाने चाहिए। असल में खेल में रोमांच के लिए आपको पहली पारी में 300 से ज्यादा रन बनाने हों, पिच पर गेंद थोड़ी ज्यादा हावी हो। यह सब दर्शकों के लिए भी रोमांचक रहता है। यह दर्शकों को उनके टिकट का पूरा पैसा वसूल करा देता है और इंग्लैंड में वैसे भी टेस्ट मैच के टिकट सस्ते नहीं हैं।'

बता दें, टेस्ट मैचों को पांच दिनों के बजाए चार दिन का किए जाने की लगातार बात हो रही है और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इसको लेकर इस पर अपनी राय जाहिर की है। वहीं इस पर नासिर हुसैन ने कहा कि डे-नाइट टेस्ट मैच के जरिए काफी कुछ बदला गया है। उन्होंने आगे कहा कि आप सिर्फ और सिर्फ नंबर, मनोरंजन की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा,'मुझे लगता है कि इरादा सही नहीं होगा क्योंकि तब आप तीन दिन के टेस्ट की बात करेंगे। मेरा मतलब है कि आप कहां समाप्त होते हैं? फिर आप टेस्ट क्रिकेट के गायब होने की बात करेंगे।'

Quick Links