1: जेम्स फ्रैंकलिन (31 रन 8 गेंद, स्ट्राइक रेट: 387.50)
न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर जेम्स फ्रैंकलिन ने 2011 में भारत में हुए विश्व कप में कनाडा के खिलाफ खेलते हुए सबसे तेज स्ट्राइक रेट (387.50) से रन बनाया | यह मुकाबला 13 मार्च 2011 को मुंबई में खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड ने कनाडा को 97 रनों ने हराया था | न्यूजीलैंड ने ब्रेंडन मैकलम के शतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था | जवाब में खेलने उतरी कनाडा टीम 261 रन ही बना सकी थी | इसी मुकाबले में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जेम्स फ्रैंकलिन ने 2 चौके और 3 छक्के की मदद से से 8 गेंदों में 31 रन बनाए थे |
Edited by निशांत द्रविड़