3: नाथन मैकलम (32 रन 9 गेंद, स्ट्राइक रेट- 355.55)
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाजों में रहें ब्रेंडन मैकलम के भाई का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है | नाथन मैकलम 2009 से 2015 तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख सदस्य बन गए थे |
बरिश से प्रभावित एक मुकाबला 12 नवम्बर 2013 को श्रीलंका के हमबनटोटा में खेला गया था जिसका फैसला डकवर्थ लुईस के नियमों से हुआ और उसे न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था | मुख्यतः ऑफ-स्पिनर रहे नाथन मैकलम ने इस मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी | छह विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मैकलम ने 9 गेंदों पैर 3 चौके और 3 छक्कों की ही मदद से 32 नाबाद रन बनाए थे |
खास बात यह है कि इस लिस्ट में शामिल न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाजों ने न सिर्फ 350 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की बल्कि नाबाद भी रहे हैं |