क्रिकेट रिकॉर्ड: सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीमें, भारतीय टीम है 500 जीत के करीब 

Zen Ali
Enter caption

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी और इसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी जहां सीरीज की शुरुआत पांच मैचों की वनडे सीरीज से ही होगी। ऐसे में भारत को इस समय कुल 8 वनडे मैच लगातार खेलने हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको 5 ऐसी टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। अब तक वनडे इतिहास में मात्र एक ही टीम 500 से ज्यादा मैच जीतने में सफल हुई हैं।

ऑस्ट्रेलिया : 557 मैच

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया एकमात्र टीम है जिसने 500 से ज्यादा मैच जीते हैं। 1971 से लेकर 2018 तक 919 वनडे मैच खेल चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम 319 मैचों में हारी है, 9 मैच टाई हुए हैं, 34 मैच बेनतीजा रहे और 557 मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल हुई है।

भारत: 492 मैच

भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में 500 मैच जीतने के बेहद करीब है। 1974 से 2018 तक टीम इंडिया ने 953 वनडे मैच खेले हैं जिसमें भारतीय टीम ने 412 हारे हैं और 40 बेनतीजा मैचों के अलावा टीम इंडिया ने 492 वनडे मैच जीते हैं। भारत के 9 मैच टाई रहे हैं। मात्र 8 मैच जीतते ही भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में अपनी 500वीं जीत दर्ज कर लेगी। ऐसे में आने वाली ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम इस आंकड़े के और भी करीब पहुँच जाएगी क्योंकि 12 जनवरी से शुरु हो रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। इसके बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के साथ होगी।

Enter caption

पाकिस्तान : 447 मैच

पाकिस्तान की टीम इस सूची में तीसरे स्थान पर है। साल 1973 से लेकर 2018 तक 902 वनडे मैच खेल चुकी पाकिस्तान की टीम 398 मैचों में हारी है और 477 मैच जीती है। 500 मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को 33 मैच और जीतने होंगे। 500 वनडे मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को कम से कम 15 से 20 वनडे सीरीज खेलनी होगी।

वेस्टइंडीज : 388 मैच

वेस्टइंडीज ने 1973 से 2018 तक 788 मैचों में 388 मैच जीते हैं इसके अलावा 363 मैच हारे हैं और 27 मैच बेनतीजा रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम 500 जीत से काफी दूर हैं। 500 वनडे मैच जीतने में वेस्टइंडीज की टीम को 8 से 10 साल का समय लग सकता है। इसके लिए वेस्टइंडीज को काफी ज्यादा सीरीज खेलनी और जीतनी होगी।

Enter caption

श्रीलंका : 379 मैच

श्रीलंका ने 1975 में अपना पहला वनडे मैच खेला था। अभी तक 830 वनडे मैच श्रीलंका खेल चुकी है जिसमें से 379 मैच श्रीलंका जीतने में सफल हुई है। श्रीलंका की टीम 500 मैच जीतने से 121 मैच पीछे है। श्रीलंका की टीम को 500 वनडे जीतने के लिए 30 से 35 वनडे सीरीज खेलनी होगी और इन सीरीज में लगातार उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

दक्षिण अफ्रीका : 370 मैच

छठे स्थान पर इस सूची में दक्षिण अफ्रीका का नाम है 1991 से 2018 तक 600 वनडे मैच खेल चुकी दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 208 मैच हारी है और 370 मैच जीती है। 130 मैच जीतते ही दक्षिण अफ्रीका वनडे में 500 मैच जीत जाएगी। दक्षिण अफ्रीका ने काफी देरी से वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है, लेकिन जीत की बात करें तो काफी ज्यादा मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं। ऐसे में अगले 10 साल में दक्षिण अफ्रीका इस आंकड़े को भी छू लेगी।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़