सेंचुरियन टेस्ट के पांचवें दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को 135 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में भारत हार गया है। चेतेश्वर पुजारा को दोनों पारियों में रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 151 रन बनाकर आउट हो गई। पांचवें दिन के खेल के बाद बने कुछ आंकड़े इस प्रकार है: # चेतेश्वर पुजारा दोनों पारियों में रन आउट हुए और इस मामले में पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंतिम बार दोनों पारियों में स्टीवन फ्लेमिंग रन आउट हुए थे। # विराट कोहली ने कप्तान के रूप में यह पहली सीरीज हारी है। इससे पहले उनकी कप्तानी में 9 टेस्ट सीरीज में 8 में जीत और 1 ड्रॉ रही। # एक सीरीज में 1984 के बाद भारत ने 3 बार 100 या उससे कम स्कोर पर 7 विकेट पहली बार खोए हैं। केपटाउन टेस्ट की दोनों पारियों में भारत के 7 विकेट 100 रन से पहले गिरे और सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में भी ऐसा ही हुआ। # भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ़ द मैच में प्राप्त करने वाले लुंगी एनगीडी पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। # 1992-93 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वहां खेली गई 7 टेस्ट सीरीज में से भारत ने यह छठी सीरीज हारी है। # टेस्ट डेब्यू में मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार प्राप्त करने वाले लुंगी एनगीडी छठे दक्षिण अफ़्रीकी बन गए हैं। # रोहित शर्मा ने चौथी पारी में अपना उच्च्तक स्कोर बनाया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी यह उनका श्रेष्ठ स्कोर है, इससे पहले 2014-15 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने चौथी पारी में 39 रन बनाए थे।