एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से सभी विकेट के लिए बनी सबसे बड़ी साझेदारियां

आज हम नज़र डालेंगे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा बनाई गईं एक विकेट से लेकर दसवें विकेट तक की सबसे बड़ी साझेदारियों पर। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी 8 नवम्बर 1999 को हेदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ आयोजित एकदिवसीय मैच में बनी थी। इस मैच के दौरान पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ ने दूसरे विकेट के लिए 331 रनों की साझेदारी निभाई थी। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 174 रनों से रौंदा था। इसके अलावा भारत की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा के नाम है। उन दोनों के बीच 9 अप्रैल 1998 को कटक में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 275* रनों की नाबाद साझेदारी बनी थी जो आजतक कायम है। भारत ने इस मैच में 32 रनों से जीत दर्ज की थी। आइये अब नज़र डालते हैं एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में भारत की तरफ से हर विकेट के लिए बनी सबसे बड़ी साझेदारियों की सूची पर। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में भारत की तरफ से हर विकेट के लिए बनी सबसे बड़ी साझेदारियों की सूची:

विकेट खिलाड़ी-जोड़ी साझेदारी-रन विरुद्ध मैदान वर्ष
1 गांगुली-तेंदुलकर 258 केन्या पार्ल 2001
2 तेंदुलकर-द्रविड़ 331 न्यूजीलैंड हैदराबाद 1999
3 द्रविड़-तेंदुलकर 237* केन्या ब्रिस्टल 1999
4 अजहरुद्दीनए.जडेजा 275* ज़िम्बाब्वे कटक 1998
5 अजहरुद्दीन-ए.जडेजा 223 श्रीलंका कोलंबो 1997
6 रायुडु-बिन्नी 160 ज़िम्बाब्वे हरारे 2015
7 धोनी-अश्विन 125* पाकिस्तान चेन्नई 2012
8 हरभजन-पी.कुमार 84 ऑस्ट्रेलिया वारोद्रा 2009
9 कपिल देव-किरमानी 126* ज़िम्बाब्वे टनब्रिज वेल्स 1983
10 हरभजन-बालाजी 64 इंग्लैंड ऑवल 2004