INDvAUS: पहले टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारत ने रांची में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से आसानी से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवरों में 118/8 का स्कोर बनाया था और उसके बाद भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के मुताबिक 6 ओवरों में 48 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने आखिरी ओवर में एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। आइये नज़र डालते हैं पहले टी20 में बने सभी आंकड़ों पर: # भारत ने 50वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीता और इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के नाम था। # भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार सातवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में हराया। एक विपक्षी के खिलाफ इससे ज्यादा लगातार जीत का रिकॉर्ड सिर्फ पाकिस्तान के नाम है और उन्होंने ज़िम्बाब्वे को अभी तक लगातार 9 मैचों में हराया है। # एमएस धोनी ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की कप्तानी नहीं की। इससे पहले दोनों देशों के बीच हुए 13 मैचों में सिर्फ एमएस धोनी ने ही भारत की कप्तानी की थी। वहीं दूसरी तरफ आज के मैच में डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की और भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के वह आठवें कप्तान हैं। #ऑस्ट्रेलिया की पारी में 6 बल्लेबाज बोल्ड हुए और विश्व रिकॉर्ड की बराबरी हुई। ऐसा पांचवीं बार हुआ जब किसी एक टीम के 6 बल्लेबाज एक पारी में बोल्ड आउट हुए।