भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। श्रीलंका के 215 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने शिखर धवन के शानदार शतक और श्रेयस अय्यर की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत 33वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कुलदीप यादव को शानदार गेंदबाजी और महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच और शिखर धवन को सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। आइये नज़र डालते हैं विशाखापट्टनम एकदिवसीय के सभी आंकड़ों पर: # भारतीय टीम ने लगातार आठवीं एकदिवसीय सीरीज जीत हासिल की। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है, जिन्होंने 1980-88 तक लगातार 14 सीरीज जीती थी। भारत ने इस दौरान 2016 में ज़िम्बाब्वे को 2-1, न्यूजीलैंड को 3-2, 2017 में इंग्लैंड को 2-1, वेस्टइंडीज को 3-1, श्रीलंका को 5-0 और 2-1, ऑस्ट्रेलिया को 4-1 और न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया। इसके अलावा 2017 में खेले गए सभी 6 एकदिवसीय सीरीज में भारत ने जीत हासिल की। इस साल भारत ने कुल मिलाकर 29 मैच खेले, जिसमें से 21 में जीत हासिल की। एक साल में जीत प्रतिशत (75%) के हिसाब से यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। # शिखर धवन ने अपने 96वें मैच की 95वीं पारी में 4000 रन पूरे किये। सबसे तेज़ 4000 रन बनाने के मामले में शिखर धवन भारत की तरफ से विराट कोहली (93 पारी) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड हाशिम अमला (81 पारी) के नाम है। # शिखर धवन ने अपना 12वां शतक लगाया और सबसे तेज़ 12 शतक लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। विश्व रिकॉर्ड क्विंटन डी कॉक (74 पारी) के नाम है। # रोहित शर्मा ने पहली ही सीरीज में कप्तान के तौर पर जीत हासिल की। # 2017 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने उपुल थरंगा। इससे पहले रिकॉर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम था। # श्रीलंका की भारत में यह 10वीं सीरीज हार है और आज तक श्रीलंका भारतीय जमीन पर एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है।