एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप-5 भारतीय विकेटकीपर

आज हम नज़र डालेंगे भारत की तरफ से एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप-5 विकेटकीपरों की सूची पर। आपको बाते दें कि भारत की तरफ से एकदिवसीय मैच की किसी भी एक पारी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। उन्होंने 2 सितम्बर 2007 को लीड्स क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच की एक पारी में 6 शिकार किए थे। जिसमे पांच कैच और एक स्टंप शामिल था। उनके बाद नम्बर आता है पूर्व विकेटकीपर सय्यद किरमानी का उन्होंने 11 जून 1983 में ज़िम्बाब्वे टीम के खिलाफ एक पारी में पांच कैच पकड़े थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर नाम शामिल है सदानंद विश्वनाथ का जिन्होंने 1985 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक मैच की पारी में पांच शिकार किए थे जिसमे 3 कैच और 2 स्टंप शामिल हैं। इन सभी के अलावा और कौन से दो विकेटकीपर इस सूची में शामिल हैं आइये नज़र डालते हैं। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप-5 भारतीय विकेटकीपरों की सूची:

विकेटकीपर शिकार कैच स्टंप विरुद्ध / मैदान वर्ष
महेंद्र सिंह धोनी 6 5 1 इंग्लैंड / लीड्स 2007
सय्यद किरमानी 5 5 0 ज़िम्बाब्वे / लीसेस्टर 1983
सदानंद विश्वनाथ 5 3 2 इंग्लैंड / सिडनी 1985
किरण मोरे 5 3 2 न्यूजीलैंड / शारजाह 1988
नयन मोंगिया 5 3 2 न्यूजीलैंड / ऑकलैंड 1994
नयन मोंगिया 5 3 2 पाकिस्तान / टोरंटो 1996
Edited by Staff Editor