अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुए 142 साल हो चुके हैं| इस दौरान बहुत सारे देशों के बीच बहुत सारे मैच हुए हैं| इस बीच क्रिकेट का बंटवारा भी हुआ| टेस्ट क्रिकेट के विभाजन से एकदिवसीय और टी-20 मैच सामने आए हैं| आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली छह टीमों के बारे में बताएंगे:
6. दक्षिण अफ्रीका: 142 मैच
1898 से लेकर 2018 तक इस टीम ने अब तक कुल 429 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 162 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और वहीं 142 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका की टीम हारी है|
5. भारत: 165 मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने 1932 से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया था| अब तक भारतीय टीम ने 533 टेस्ट मैच खेले हैं| हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को दो मैच हराने के बाद भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 150 जीत पूरी कर ली हैं| भारत अब तक कुल 165 टेस्ट क्रिकेट मैच हार चुका है|
4. न्यूजीलैंड : 171 मैच
न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार 1930 में टेस्ट मैच खेला था| इस टीम ने अब तक 431 मैच खेले हैं| यह टीम अब तक कुल 171 मैच हार चुकी है|
3. वेस्टइंडीज: 192 मैच
वेस्टइंडीज 1975 के दौर में सबसे खतरनाक टीम मानी जाती थी| यह टीम टी-20 में भी बेहतरीन टीम मानी जाती है| इस टीम ने अब तक कुल 539 टेस्ट मैच खेले हैं और उन मैचों में से 171 मैचों में जीत हासिल की है| वेस्टइंडीज की टीम 192 मैच हार चुकी है|
2. ऑस्ट्रेलिया: 222 मैच
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी| ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 888 मैच खेले हैं, जिसमें से 384 मैचों में उन्हें जीत मिली है और वहीं 222 मैचों में हार भी मिली है|
1. इंग्लैंड: - (298 मैच)
अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है| 1877 से लेकर 2018 तक इंग्लैंड ने 1007 टेस्ट मैच खेले हैं| इंग्लैंड को 364 मैचों में जीत मिली है और वहीं 345 मैच ड्रॉ हुए हैं| इंग्लैंड की टीम अब तक कुल 298 टेस्ट मैच हार चुकी है|
Get Cricket News In Hindi Here