INDvSL: महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने के रिकॉर्ड की बराबरी की

रोहित शर्मा के नाबाद शतक और जसप्रीत बुमराह की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका से तीसरा एकदिवसीय मुकाबला जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। टॉस जीतने के बाद श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन लाहिरु थिरिमाने के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। 50 ओवरों में श्रीलंका की टीम 217 रन ही बना पाई। जवाब में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के बीच 5वें विकेट के लिए हुए 157 रनों की साझेदारी की बदौलत मैच आसानी से अपने नाम कर लिया। तीसरे वनडे के बाद बनने वाले आंकड़ों पर एक नजर: . वनडे मैचों में धोनी ने सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने के रिकॉर्ड की बराबरी की। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 72 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद धोनी ने शॉन पोलाक और चामिंडा वास के रिकॉर्ड की बराबरी की। . कम से कम 1 हजार रन बनाने के मामले में लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए धोनी का औसत 100 से भी ज्यादा है। इस समय उनका औसत 101.84 है। . बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 10 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए। ये उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। एकदिवसीय क्रिकेट में ये उनका पहला 5 विकेट भी है।

. भारत की तरफ से एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धोनी अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा। उनसे आगे अब केवल सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ही हैं। . रोहित शर्मा भारतीय सलामी बल्लेबाजों में शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और शिखर धवन हैं। . लाहिरु थिरिमाने भारत के खिलाफ 3 या उससे ज्यादा वनडे मैचों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले छठे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं। तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 80 रन बनाने से पहले वो भारत के खिलाफ 59 और 52 रनों की पारी खेल चुके थे। सनथ जयसूर्या, अरविंद डिसिल्वा, कुमार संगकारा, तिलकरत्ने दिलशान, दिनेश चांडीमल और एंजेलो मैथ्यूज भी ये कारनामा कर चुके हैं। . सातवीं बार ऐसा हुआ है कि एक ही वनडे मैच में भारतीय टीम की तरफ से शतक भी लगा हो और गेंदबाज ने 5 विकेट भी चटकाए हों। . भारत ने श्रीलंका के खिलाफ ये लगातार 8वीं बार द्विपक्षीय श्रृखंला जीती है। जो कि किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी लगातार सीरीज जीत है। पहले नंबर पर पाकिस्तान है जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 9 वनडे सीरीज जीते थे। . रोहित शर्मा ने जो पिछले 10 शतक लगाए हैं उसमें उन्होंने हर बार 120 का आंकड़ा छुआ है। पिछले 4 सालों में कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है। हाशिम अमला, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ने 7 बार ऐसा किया है। . इस मैच से पहले आखिरी मर्तबा स्टुअर्ट बिन्नी ने भारतीय टीम के लिए एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। इसके बाद अब बुमराह ने 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। . इस मैच से पहले आखिरी बार एक ही मैच में शतक लगाने और 5 विकेट चटकाने का कारनामा 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था। वेस्टइंडीज के खिलाफ शिखर धवन ने शतक लगाया था और जडेजा ने 5 विकेट चटकाए थे। इस मैच में रोहित शर्मा ने शतक लगाया और बुमराह ने 5 विकेट चटकाए।
Edited by Staff Editor