वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने पांच विकेट झटकते हुए टीम इंडिया को मैच बेहद करीबी मुकाबले में 11 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद विंडीज के बल्लेबाज 50 ओवरों में 9 विकेट पर महज 189 रन ही बना पाए लेकिन लक्ष्य का पीछा करने वाली भारतीय टीम को 49.4 ओवर में 178 रनों पर समेटते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की ओर से शुरुआत बेहद खराब रही. शिखर धवन और विराट कोहली के विकेट जल्दी ही गिर गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धोनी ने मोर्चा सम्भालते हुए टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया। रहाणे के 60 रनों पर आउट होने के बाद धोनी को नियमित अंतराल पर अपने साथी खिलाड़ियों को खोना पड़ा। वे बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब जरुर लेकर चले गए लेकिन अंत में 114 गेंदों में 54 रनों की धीमी पारी खेलते हुए वन-डे क्रिकेट में खुद का सबसे धीमा अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया। मैच में कुछ ख़ास आंकड़े बने, आइये उन सभी पर एक नजर डालते हैं: # धोनी ने 108 गेंदों में अर्धशतक लगाया। यह जून 2001 के बाद किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने इतनी धीमी पारी नहीं खेली। इससे पहले सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ 2005 में 105 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था। # भारतीय टीम 200 से कम स्कोर का लक्ष्य पाने में नाकाम रही और ऐसा 2006 के बाद पहली बार हुआ है। पिछली बार भी इंडीज के खिलाफ ही ऐसा हुआ था। यह किंग्स्टन में हुआ था। #जेसन होल्डर (27/5) से पहले सिर्फ दो ही कैरेबियाई कप्तानों का गेंदबाजी प्रदर्शन शानदार रहा है। इनमें विवियन रिचर्ड्स (41/6 भारत के खिलाफ 1989 में) और ड्वेन ब्रावो (43/6 जिम्बाब्वे के विरुद्ध 2013 में) का नाम शामिल है। # सचिन और सहवाग के बाद अजिंक्य रहाणे तीसरे ऐसे भारतीय ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक द्विपक्षीय सीरीज में लगातार 4 अर्धशतक जमाए हैं। # विंडीज ने चारों मैचों में टॉस जीता है। # सुरेश रैना, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह और विराट कोहली के बाद अजिंक्य रहाणे ऐसे पांचवें भारतीय बन गए हैं जिन्होंने एक पांच मैचों की सीरीज में लगातार 4 अर्धशतक जमाए हैं। # मोहम्मद शमी के अंतिम दो वन-डे मैचों के बीच में इंडिया ने 35 मैच खेले हैं। इसमें मार्च 2015 से जुलाई 2017 का समय है। # कम से कम 25 रन बनाने के मामले में इस मैच में धोनी का सबसे निचले स्तर का स्ट्राइक रेट रहा है। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 47.36 का रहा। इससे पहले 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ धोनी ने 75 गेंदों में 38 रन बनाए थे, इसमें उनका स्ट्राइक रेट 50.66 का था। # दिनेश कार्तिक के अंतिम दो एकदिवसीय मैचों के बीच में भारत का यह 62वां वन-डे था। मार्च 2014 से जुलाई 2017 के बीच का यह समय है। # वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वन-डे में धोनी ने 70 डॉट बॉल्स खेली। एक वन-डे में उनके द्वारा खेली गई सर्वाधिक डॉट बॉल्स हैं। इससे पहले उनके द्वारा खेली गई 69 डॉट बॉल्स भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही थी। # धोनी ने अर्धशतक बनाने के लिए 108 गेंदों का सामना किया। यह उनकी सबसे धीमी वन-डे पारी थी। इससे पहले 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 88 गेंदों पर ऐसा किया था। # वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वन-डे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाला रोहित शर्मा (257) का रिकॉर्ड टूट गया है। अजिंक्य रहाणे 297 रनों के साथ इसमें आ गए हैं। # पिछली बार धोनी ने दो लगातर अर्धशतक जनवरी 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़े थे।