एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम के मैचों का परिणाम सारांश

आज हम नज़र डालेंगे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम के परिणाम सारांश पर। इस सूची में हम बात करेंगे भारतीय क्रिकेट टीम की जीत, हार, टाई, अनिर्णायक मुकाबलों की। जिसमें हम भारतीय टीम की जीत प्रतिशत पर भी नज़र डालेंगे। आपको बतादें कि भारतीय टीम ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत 13 जुलाई 1974 में लीड्स क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला खेलकर की थी। जहां इस मैच में भारतीय टीम को 4 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान अजीत वाडेकर थे। जिन्होंने इस मैच में 67 रनों की शानदार पारी खेली थी। अगर भारतीय टीम के अभी तक के एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास पर नज़र डालें तो टीम इंडिया ने आज तक सभी टीमों के खिलाफ 905 एकदिवसीय मैच खेले हैं जहां भारतीय टीम को 458 मैचों में जीत, 401 मैचों में हार, 7 मैच टाई और 39 ऐसे मैच रहे हैं जिनका कोई भी परिणाम नहीं निकला है। भारतीय टीम का जीत औसत 53.29 प्रतिशत रहा है। आइये अब नज़र डालते हैं भारतीय टीम के एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास के मैचों के परिणाम सारांश पर:

मैच जीत हार टाई अपरिणामित प्रतिशत पहला मैच आखिरी मैच
905 458 401 7 39 53.29 13 जु. 1974 15 जन. 2017