श्रीलंका और भारत के बीच पल्लेकेले में आज से तीसरा और आखिरी टेस्ट शुरू हुआ। शिखर धवन और केएल राहुल ने भारत को 188 रनों की बेहतरीन शुरुआत दी, लेकिन दूसरे और तीसरे सत्र में श्रीलंका के गेंदबाजों ने वापसी की और पहले दिन स्टंप्स के बाद भारत का स्कोर 329/6 है। अब देखना है कि कल भारतीय पारी कहाँ तक जाती है और क्या श्रीलंका के गेंदबाज मेहमान टीम को 400 से पहले ऑल आउट कर पाएंगे। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर: # केएल राहुल ने लगातार सातवीं पारी में अर्धशतक लगाया और इस मामले में उन्होंने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। उनके अलावा एवर्टन वीक्स, शिवनारायण चंद्रपॉल, क्रिस रॉजर्स और कुमार संगकारा ने ये रिकॉर्ड बनाया है। केएल राहुल ने इस मामले में राहुल द्रविड़ और गुंडप्पा विश्वनाथ (6) का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा। # केएल राहुल ने बिना शतक के लगातार सातवां अर्धशतक लगाया और इस मामले में क्रिस रॉजर्स की बराबरी की। राहुल द्रविड़, एलन बॉर्डर और मिस्बाह-उल-हक़ ने बिना शतक के लगातार 6 अर्धशतक लगाये थे। # शिखर धवन ने अपना छठा टेस्ट शतक लगाया। 2011 में राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में चार टेस्ट मैचों सीरीज में ओपनर के तौर पर दो शतक लगाये थे और धवन ने श्रीलंका के खिलाफ अब ये रिकॉर्ड बनाया। # 2001 के बाद श्रीलंका में विदेशी टीम के लिए शिखर धवन और केएल राहुल ने सबसे बड़ी साझेदारी (188) निभाई। इससे पहले रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर (167) के नाम था। # 2015 फतुल्ला टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ मुरली विजय और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 283 रन जोड़े थे। उसके बाद भारत के लिए ये भारत से बाहर पहले विकेट की पहली शतकीय साझेदारी है। # विराट कोहली ने लगातार 29वें टेस्ट में पिछले टेस्ट की एकादश में कोई न कोई बदलाव किया। सौरव गांगुली ने अपने पहले 28 टेस्ट में एकादश में कोई न कोई बदलाव किया था। इसके अलावा भारत 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए साउथैम्पटन टेस्ट के बाद कभी एक टीम के साथ अगले टेस्ट में नहीं उतरी है।