Hindi Cricket News: स्टीफन जोंस ने भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के लिए किया आवेदन

Ankit
बिग बैश में स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ काम कर चुके हैं स्टीफन जोंस
बिग बैश में स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ काम कर चुके हैं स्टीफन जोंस

स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाजों के साथ काम कर चुके स्टीफन जोंस अब भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच बनना चाहते हैं। उन्होंने टीम के सपोर्ट स्टाफ के लिए आवेदन किया है। ब्रिटेन के रहने वाले जोंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तो नहीं खेला है मगर उन्हें इंग्लिश काउंटी का खासा अनुभव है।

45 वर्षीय जोंस का कहना है कि वह 'स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच' की सभी जरुरतों को पूरा करने में सक्षम हैं।वेल्स में जन्मे स्टीफन जोंस को कोचिंग का भी अच्छा अनुभव है। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और बिग बैश में होबार्ट हरिकेन्स के साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें काउंटी क्रिकेट में कोचिंग का अनुभव है।

भारतीय गेंदबाजी कोच के लिए वेंकटेश प्रसाद ने भी आवेदन किया है। प्रसाद को इस रेस में दावेदार माना जा सकता है, क्योंकि वह पहले भी इस पद पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा मौजूदा कोच भरत अरुण ने भी अच्छा काम किया है। सूत्रों के अनुसार भरत अरुण फिर से इस जिम्मेदारी के लिए चुने जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:बीसीसीआई के पास भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए 2000 से ज्यादा आवेदन आये-रिपोर्ट्स

वेस्टइंडीज दौरे के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल खत्म हो रहा है, इसीलिए बीसीसीआई ने कोच की नियुक्तियों से सम्बंधित दिशा निर्देश जारी किए हैं। बैंगलोर मिरर के अनुसार भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए 2000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं, हालाँकि इनमें कुछ ही चुनिंदा बड़े नाम शामिल हैं।

गौरतलब है कि भारतीय टीम के मुख्य कोच का चयन, कपिल देव की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय नई सलाहकार समिति करेगी। इसके बाद सपोर्ट स्टाफ का चयन मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद की चयन समिति करेगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता