IPL 2020: स्टीफन फ्लेमिंग ने महेंद्र सिंह धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर दिया बयान

धोनी-फ्लेमिंग
धोनी-फ्लेमिंग

चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एम एस धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बयान दिया है। स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी को मध्यक्रम और निचलेक्रम का बल्लेबाज बताया है। एम एस धोनी हैदराबाद के खिलाफ नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए थे, जिसको लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने यह बात कही है। उन्होंने केदार जाधव को नंबर चार का बल्लेबाज बताया है। इसके अलावा स्टीफन फ्लेमिंग ने रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी की तारीफ की है।

कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा, "वह (केदार जाधव) हमारे नंबर चार पर हैं, धोनी मुख्य रूप से एक मध्यक्रम के खिलाड़ी हैं। केदार जाधव हमारे नंबर 4 हैं, उन्होंने दोहरी भूमिकाएं निभाई हैं। जहां अगर हम अच्छी शुरुआत करते हैं, तो वह नीचे जा सकते हैं और धोनी को ऊपर ले जा सकते हैं लेकिन जब आपके शुरुआती विकेट गिरते हैं तो आपका नंबर 4 बल्लेबाज अंदर जाता है।"

यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें

स्टीफन फ्लेमिंग ने जडेजा के लिए दिया बयान

जडेजा की पारी के बारे में बात करते हुए फ्लेमिंग ने कहा, "जडेजा की पारी अच्छी थी, हम मुश्किल में थे, इसलिए इसका मतलब था कि धोनी और जडेजा को अपना समय लेना था। वे मैच को कुछ करीब ले गए और धोनी की गति काफी उत्साहजनक थी।"

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यह सीजन अब तक खराब रहा है। एम एस धोनी की कप्तानी में अब तक चेन्नई ने 4 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि 3 में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी है। चेन्नई को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 7 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में नंबर चार पर केदार जाधव बल्लेबाजी के लिए आए थे जबकि कप्तान धोनी पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे।

धोनी-फ्लेमिंग
धोनी-फ्लेमिंग

इससे पहले शुक्रवार को हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 164/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई की खराब शुरुआत रही और 26 के स्कोर तक उन्होंने अपने 2 विकेट गँवा दिए। तब धोनी से पहले केदार जाधव बल्लेबाजी के लिए आए और 10 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Quick Links

Edited by निरंजन