IPL 2020: स्टीफन फ्लेमिंग ने केदार जाधव को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजने का कारण बताया

केदार जाधव
केदार जाधव

केदार जाधव को धीमी बल्लेबाजी के लिए केकेआर के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की हार का कारान माना गया। ट्विटर पर भी केदार जाधव के खिलाफ फैन्स ने अभियान छेड़ दिया था। टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने केदार जाधव को रविन्द्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजने का कारण बताया है। फ्लेमिंग ने कहा है कि केदार जाधव स्पिनरों को अच्छा खेलते हैं।

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि हमें लगा था कि केदार जाधव स्पिनरों का सामना अच्छी तरह कर लेंगे। रविन्द्र जडेजा को फिनिशर के लिए हमने सोचा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा स्टीफन फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि मैच पर हमारी पकड़ थी लेकिन 11 वें से 14 वें ओवर के बीच सिर्फ 14 रन बने थे। उस समय शेन वॉटसन या अम्बाती रायडू क्रीज पर होते तो मैच की कहानी कुछ और होती।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान की हार के तीन बड़े कारण

केदार जाधव ने की थी धीमी बल्लेबाजी

केदार जाधव ने धीमी बल्लेबाजी की जिसका फायदा केकेआर की टीम को मिला। जिस समय चेन्नई को तेज बल्लेबाजी करनी थी उस समय ककेदार जाधव के बल्ले से रन नहीं निकले। उन्होंने 12 गेंद खेलकर नाबाद 7 रन बनाए और चेन्नई को मैच में दस रनों से हार का सामना करना पड़ा। अगर उस समय केदार जाधव के बल्ले से दो गेंद भी सीमा रेखा से बाहर जाती तो चेन्नई सुपरकिंग्स को पराजय का सामना नहीं करना पड़ता।

केदार जाधव
केदार जाधव

रविन्द्र जडेजा ने आठ गेंद पर नाबाद 21 रन बनाए थे लेकिन उनकी यह पारी नाकाफी रही। रविन्द्र जडेजा के आने तक काफी देर हो चुकी थी। ड्वेन ब्रावो को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, उन्हें भी केदार जाधव की जगह खेलने के लिए ऊपर भेजा जा सकता था। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अब तक आईपीएल ज्यादा बेहतर नहीं रहा है। आने वाले मैचों में भी उनका खेल ऐसे ही रहने पर प्लेऑफ़ का सफर मुश्किल हो जाएगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now