आईपीएल में शुरूआती दो मैचों के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ भी सही घटित नहीं हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स को लगातार तीसरी बार हार का मुंह देखना पड़ा है। मुंबई इंडियंस ने इस टीम को 57 रनों से हराकर तालिका में पहला स्थान बनाया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम में बढ़िया खिलाड़ी हैं लेकिन वे अपनी योजना मैदान पर लागू करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
मुंबई इंडियंस ने उम्मीदों के अनुरूप खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा, उनसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद फैन्स भी कर रहे होंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम पूरी तरह से फॉर्म में दिख रही है। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत मुंबई ने हार के साथ की थी लेकिन बाद में अपने प्रदर्शन से सभी टीमों को बेहतरीन जवाब दिया। राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत में दो मैच जीते और लग रहा था कि अन्य टीमों के लिए एक कड़ी चुनौती देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस आर्टिकल में राजस्थान रॉयल्स की हार के 3 कारणों के बारे में बताया गया है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
राजस्थान रॉयल्स की हार के 3 कारण
सूर्यकुमार यादव की पारी
सूर्यकुमार यादव ने आते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए मुंबई को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी का अंत करने में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज नाकाम रहे और मैच में हार के कारणों में से एक कारण यह बन गया। सूर्यकुमार यादव के नाबाद 79 रन मैच में काफी अहम रहे।
फ्लॉप बल्लेबाजी
राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर अकेले बल्लेबाजी करते रह गए। उनके साथ किसी भी खिलाड़ी ने रन नहीं बनाए। जिस तरह सूर्यकुमार यादव को साथ मिलता रहा, वैसे बटलर को रॉयल्स के किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। खराब बल्लेबाजी उनके हार का कारण बनी।
जसप्रीत बुमराह का स्पैल
जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन अब तक ज्यादा ख़ास नहीं रहा था लेकिन पहली बार उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर पुरानी धाक दिखाई। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 20 रन दिए और राजस्थान रॉयल्स के 4 बल्लेबाजों को आउट किया जिसमें कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट भी शामिल रहा। जसप्रीत बुमराह की यह गेंदबाजी रॉयल्स के ऊपर भारी पड़ी।