Stephen Fleming On CSK Playoffs Hopes : आईपीएल 2025 का 43वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम को ज्यादातर मैचों में हार मिली है और इसी वजह से टीम के ऊपर प्लेऑफ से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग को अभी भी उम्मीद है कि चेन्नई की टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है। उन्होंने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है और बताया कि किस तरह सीएसके अभी भी अंतिम-4 में जा सकती है।
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 8 मैच खेले हैं। इसमें से उन्हें सिर्फ 2 ही मैचों में जीत मिली है और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। अब अगर सीएसके को प्लेऑफ में जाना है तो फिर अपने बचे हुए सारे ही मैच जीतने होंगे।
CSK जीत सकती है 6 में से 6 मैच - स्टीफन फ्लेमिंग
चेन्नई सुपर किंग्स का यहां से अपने बचे हुए सभी मैच जीतना काफी मुश्किल लगता है लेकिन कोच स्टीफन फ्लेमिंग को पूरा भरोसा है कि टीम यह कारनामा कर सकती है। उन्होंने इसके लिए आरसीबी का उदाहरण दिया है कि किस तरह पिछले सीजन आरसीबी ने लगातार मैच जीतते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी। स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,
हमें अभी भी उम्मीद है कि हम बचे हुए 6 में से 6 मैच जीत सकते हैं। कुछ लोग इस पर हसेंगे लेकिन आरसीबी ने इससे पहले यह कारनामा करके दिखाया था और उन्होंने एक ब्लूप्रिंट दिया था किस तरह से इसे किया जा सकता है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस काफी रोचक होती जा रही है। अभी तक कई टीमों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी चैंपियन टीमें संघर्ष करती नजर आ रही हैं। इन दोनों ही टीमों के ऊपर टॉप 4 की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में इनके लिए 25 अप्रैल को होने वाला मैच काफी महत्वपूर्ण होगा।